Advertisement
संदिग्धावस्था में महिला की मौत
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रामजयपाल नगर स्थित सूर्या लक्ष्मी विला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 402 निवासी अपर समाहर्ता रमेंद्र कुमार सिंह की 40 वर्षीया पत्नी प्रतिभा सिंह उर्फ सोनी की लाश शुक्रवार को अहले सुबह पुलिस ने अपार्टमेंट के गार्डेन में संदिग्धवास्था में बरामद की है. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में […]
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रामजयपाल नगर स्थित सूर्या लक्ष्मी विला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 402 निवासी अपर समाहर्ता रमेंद्र कुमार सिंह की 40 वर्षीया पत्नी प्रतिभा सिंह उर्फ सोनी की लाश शुक्रवार को अहले सुबह पुलिस ने अपार्टमेंट के गार्डेन में संदिग्धवास्था में बरामद की है. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के पति रमेंद्र कुमार सिंह के बयान यूडी केस दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी सोनी मानसिक तनाव में रहती थी. फ्लैट में मेरी पत्नी और दो बेटियां व मेरी सास रहती थीं. उन्होंने बताया कि सुबह में फोन पर सूचना मिली कि सोनी का शव अपार्टमेंट के गार्डेन में पड़ा हुआ है. रमेंद्र कुमार सिंह बेगूसराय में अपर समाहर्ता के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, अपार्टमेंट के गार्ड विमलेश कुमार ने बताया कि सुबह में करीब साढ़े चार बजे अपार्टमेंट के गार्डेन में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पर अपार्टमेंट के लोगों को और पुलिस को दी. सूचना मिलने पर डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष विनोद कुमार पहुंचे.
वहीं, अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ एके सिंह ने बताया कि दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया है. उन्होंने बताया कि मृतका के शरीर पर जख्म के निशान थे व दायां हाथ टूटा हुआ था. डॉक्टरों के अनुसार छत से गिरने से मौत नहीं हुई है.
वहीं, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement