22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजवंशीनगर अस्पताल : न बैंडेज न दवा, विभाग से मांगे 20 लाख

हड्डी अस्पताल में मरीजों को बाहर से लाना पड़ता हैं दवा, बेड सीट व बैंडेज पटना : हड्डी रोग के स्पेशल अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण राजवंशी नगर अस्पताल में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. मरीजों को बैंडेज व दवा बाहर से लानी पड़ रही है. यहां तक कि अस्पताल में बिजली […]

हड्डी अस्पताल में मरीजों को बाहर से लाना पड़ता हैं दवा, बेड सीट व बैंडेज
पटना : हड्डी रोग के स्पेशल अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण राजवंशी नगर अस्पताल में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. मरीजों को बैंडेज व दवा बाहर से लानी पड़ रही है. यहां तक कि अस्पताल में बिजली कट जाने पर घंटों अंधेरे में रहना पड़ता हैं. ऐसे में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति तब है जब अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी और अनुमंडलीय अस्पताल का दर्जा प्राप्त है.
स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.व्यवस्था को लेकर मांगे 20 लाख : अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से 20 लाख रुपये की मांग की है. अस्पताल को बजट नहीं मिलने का नतीजा है कि सुविधाओं की कमी है. 10 बिंदुओं पर सुधार के लिए रुपये की डिमांड की गयी है. जिसमें मरीजों को बैठने के लिए कुरसी, दवाएं, बैंडेज, चादर, बेड आदि की खरीदारी की जायेगी. इसके अलावा कई सुविधाओं का प्रपोजल अस्पताल प्रशासन ने बनाया है.
जेनेरेटर की व्यवस्था नहीं, ओटी बाधित
अस्पताल में अगर बिजली गुल हो जाये, तो यहां मरीजों को घंटों अंधेरे में रहना पड़ता है. यहां तक कि ऑपरेशन थियेटर भी बाधित हो जाता है और सर्जरी ठप हो जाती है, जबकि यहां हड्डी से जुड़े अलग-अलग तरह की रोजाना सर्जरी होती है. अस्पताल सूत्रों की मानें, तो बिजली गुल होने पर यहां कोई अपना वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. ठेके पर जेनेरेटर संचालित किया जाता है. ठेका खत्म होते ही दो से तीन महीने तक सरकारी बिजली व्यवस्था पर अस्पताल के डॉक्टरों व मरीजों को रहना पड़ता है.
अस्पताल को पिछले कई सालों से बजट नहीं मिला है. इसी से समस्या बनी हुई है. हमने 20 लाख रुपये की मांग की हैं. अगर पैसा मिलता है, तो कई सुविधाएं मरीजों को मिलनी शुरू हो जायेगी. इसमें दवा, कुरसी आदि शामिल है.
डॉ एचएन दिवाकर, डायरेक्टर, राजवंशीनगर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें