19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस दुकानदार से 3.65 लाख लूटे

वारदात. बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे गोपाल प्रसाद को बदमाशों ने बनाया निशाना बाढ़ : घात लगाये बदमाशों ने नगर के व्यस्त स्टेशन रोड में करीब दो बजे पीएनबी गेट के पास बैंक से रुपये निकाल कर बाहर निकले दुकानदार गोपाल प्रसाद से तीन लाख 65 हजार रुपये लूट लिये. दो अपराधी बाइक […]

वारदात. बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे गोपाल प्रसाद को बदमाशों ने बनाया निशाना
बाढ़ : घात लगाये बदमाशों ने नगर के व्यस्त स्टेशन रोड में करीब दो बजे पीएनबी गेट के पास बैंक से रुपये निकाल कर बाहर निकले दुकानदार गोपाल प्रसाद से तीन लाख 65 हजार रुपये लूट लिये. दो अपराधी बाइक पर सवार थे, जिसने सैकड़ों लोगों के सामने घटना को अंजाम दिया. घटना इतनी तेजी से हुई की मौके पर मौजूद लोग देखते रह गये और बदमाश भाग निकले. घटना के बाद बाढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की.
जानकारी के अनुसार अथमलगोला थाने के दक्षिणीचक गांव निवासी जनवितरण प्रणाली दुकानदार गोपाल प्रसाद करीब एक बजे दिन में एसबीआइ ब्रांच से एक लाख 90 हजार रुपये निकाल कर स्टेशन रोड के पीएनबी बैंक गये. वहां भी उन्होंने एक लाख 75 हजार रुपये की निकासी कर बाहर निकले.
इसी दौरान बैंक गेट से महज कुछ ही कदम पर सामने से बाइक पर सवार दो अपराधी अचानक आ धमके और पीछे बैठे अपराधी ने डीलर पर हमला कर बैग छीन लिया. डीलर ने वारदात की सूचना बाढ़ पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल कर अपराधियों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. वहीं , बाढ़ थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के बयान पर बाइकरों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
चुनावी रंजिश में मारपीट कर रुपये छीने : फतुहा. थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव में पंचायत चुनाव मेंमुखिया प्रत्याशी को मारपीट कर रुपये छीन लिये. कोल्हर निवासी गणेश प्रसाद ने बताया कि कोल्हर पंचायत से मुखिया के पद पर चुनाव लड़ा था, उसी समय से गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश थी.
बुधवार को अपने घर से बाजार आ रहे थे, इसी बीच गांव के ही इसरी सिंह, संजीव कुमार, ललन प्रसाद, दीपक कुमार आदि मारपीट करने लगे और मेरे पास से 8300 सौ रुपये छीन लिये. पीड़ित ने थाने में चार को नामजद करते हुए शिकायत की है.
इधर बीमा पॉलिसी के नाम पर 12 लाख की ठगी
पटना : जालसाजी के नये-नये तरीके की जानकारी प्रतिदिन हो रही है. अब एसबीआइ लाइफ के अधिकारी बन कर बीमा पॉलिसी करा कर कम समय में अधिक पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर आधा दर्जन लोगों से 12 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में एक्स टीटीआइ निवासी किशोर कुमार के बयान पर दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खास बात यह है कि ओड़िशा के मठ के पुजारी एस दूबे से उनके नाम पर एकाउंट खुलवा लिया. एकाउंट के एटीएम की जानकारी जालसाजों को दे दी. एकाउंट एस दूबे के नाम पर था और उसका उपयोग व निकासी जालसाज कर रहे थे. साथ ही उन्होंने कई लोगों के पैसे पॉलिसी के नाम पर उसी एकाउंट में डलवा लिया. पुजारी को भी इसकी भनक तब लगी जब अचानक दीघा पुलिस पूरी स्थित पीएनबी बैंक में उनके खाता के माध्यम से घर का पता लेकर दरवाजे पर पहुंच गयी. वे पूरी से बुधवार को पटना पहुंचे और सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा से मुलाकात की और सारी जानकारी दी.
पॉलिसी के लिए जालसाजों ने किया था फोन : सूत्रों के अनुसार किशोर को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनकी पॉलिसी का नंबर लक्की ड्रा में पास हो गया है और उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिल सकते हैं.
जबकि, उक्त पॉलिसी आठ वर्ष की थी. जिस समय फोन आया तो मात्र दो वर्ष ही उस पॉलिसी के हो रहे थे. इन पॉलिसी के लिए दूसरी पॉलिसी करानी होगी. जालसाजों ने एक बैंक एकाउंट नंबर दिया, तो उन लोगों ने उसमें पैसे डाल दिये. लेकिन, उन लोगों को जब पॉलिसी से संबंधित कागजात नहीं मिले और न ही फोन करने वाले ने रिस्पांस दिया तब जा कर ठगी का एहसास हुआ और फिर दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें