28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम होते ही अंधेरे में डूबा पश्चिमी पटना, देर रात तक आपूर्ति ठप

पटना : मंगलवार की देर शाम खगौल ग्रिड का जंफर कट जाने की वजह से पटना पश्चिम का बड़ा इलाका अंधेरे में डूब गया. इस ग्रिड से जुड़े पावर सब स्टेशन व फीडरों में बिजली नहीं मिलने से इससे जुड़ी करीब दस लाख की आबादी अंधेरे में परेशान रही. बेली रोड पर सगुना मोड़ से […]

पटना : मंगलवार की देर शाम खगौल ग्रिड का जंफर कट जाने की वजह से पटना पश्चिम का बड़ा इलाका अंधेरे में डूब गया. इस ग्रिड से जुड़े पावर सब स्टेशन व फीडरों में बिजली नहीं मिलने से इससे जुड़ी करीब दस लाख की आबादी अंधेरे में परेशान रही. बेली रोड पर सगुना मोड़ से हड़ताली चौक तक बायें व अशोक राजपथ पर दानापुर से राजापुर पुल तक दायें समूचे इलाके में शाम सात बजे से गायब हुई बिजली देर रात तक नहीं लौटी थी.
सबसे अधिक परेशानी तब हुई जब फ्यूज कॉल सेंटरों ने फोन उठाने बंद कर दिया और बिजली इंजीनियरों ने भी उपभोक्ताओं के कॉल का जवाब नहीं दिया. प्रभात खबर के फोन करने पर हेल्पलाइन नंबर (0612-2280014) ने दीघा के 33 केवीए फीडर में ब्रेकडाउन बताया तो जीएम ने ट्रांसफॉर्मर ट्रिप होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया. इसके चलते शाम को बच्चों ने कैंडल व लालटेन जला कर होम वर्क पूरा किया. पानी की भी किल्लत हो गयी.
इस बिजली कटौती का खामियाजा पटना ग्रामीण क्षेत्र पर भी रहा. खगौल व फुलवारी से लेकर दानापुर से पश्चिम मनेर, बिहटा, विक्रम व उसके आस पास प्रखंडों में भी शाम सात बजे से लेकर देर रात तक बिजली गायब रही. इधर, ग्रिड में गड़बड़ी की गंभीरता को देखते हुए ट्रांसमिशन कंपनी के तमाम अधिकारी मौके पर कैंप किये हुए हैं.
ये सब स्टेशन रहे बंद : दानापुर एक व दो, दीघा ओल्ड व न्यू, एएन कॉलेज, पाटलिपुत्रा, आइजीआइएमएस, एक्साइज, वेटनरी, वाल्मी, फुलवारी, बिहटा, मनेर, बिक्रम सहित 17 सब स्टेशन.
प्रभावित इलाका
पाटलिपुत्र कॉलोनी, बोरिंग रोड, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, महेश नगर, इंद्रपुरी, राजीव नगर, बेली रोड, राजाबाजार, समनपुरा, खाजपुरा, जगदेव पथ, आशियाना नगर, शास्त्री नगर, राजवंशी नगर, दीघा, मैनपुरा, कुर्जी, आइजीआइएमएस और आसपास के तमाम इलाके.
इधर, फूटा जट डुमरी के ग्रामीणों का गुस्सा
मसौढ़ी के जट-डुमरी गांव के ग्रामीण बिजली की किल्लत से काफी परेशान थे. सुधार के लिए विद्युत कार्यालय का चक्कर काटने से भी कोई समाधान नहीं होता देख मंगलवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा और पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को जाम कर दिया.
साथ ही पास स्थित डुमरी हॉल्ट पर खड़ी गया-पटना सवारी गाड़ी को रोक कर नारेबाजी करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुनपुन पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. बाद में पुनपुन के सहायक विद्युत अभियंता आशीष कुमार ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को आश्वासन दिया तब करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. वहीं, खुशरूपुर प्रखंड में दिनों दिन बिगड़ती जा रही संचरण व्‍यवस्‍था पर चिंता प्रकट करते हुए ग्रमीणों ने परेशानी को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंता को ‍जिम्मेवार ठहराया और उनका पूतला फूंका.
ग्रामीणों ने कहा कि पूरे प्रखंड में बिजली का तार झूल रहे हैं व ट्रांसफॉर्मर की स्थिति जर्जर है. प्रखंड के 80 प्रतिशत लोगों को गलत विपत्र मिल रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो विद्युत उपभोक्‍ता रेल-सड़क मार्ग जाम करने को बाध्‍य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें