Advertisement
प्राचार्य व शिक्षकों को बनाया बंधक
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के मध्य विद्यालय, हरला में मंगलवार को ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों को आधा घंटा तक बंधक बनाये रखा. बाद में उनके बीच समझौता होने के बाद उन्हें बंधनमुक्त किया गया. घटना का कारण विद्यालय के शिक्षकों का समय पर विद्यालय नहीं […]
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के मध्य विद्यालय, हरला में मंगलवार को ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों को आधा घंटा तक बंधक बनाये रखा. बाद में उनके बीच समझौता होने के बाद उन्हें बंधनमुक्त किया गया. घटना का कारण विद्यालय के शिक्षकों का समय पर विद्यालय नहीं आना बताया जाता है. इधर, बीइओ ने ग्रामीणों द्वारा एक मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने पर शिक्षकों द्वारा चंदा देने से मना करना बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब प्राचार्य विवेकानंद पासवान समेत अन्य सभी शिक्षक विद्यालय में बैठे थे, उसी वक्त कुछ ग्रामीण वहां धमके और उन्होंने विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कोई भी शिक्षक नियमित व ससमय विद्यालय नहीं आते हैं और न ही ढंग से बच्चों को पढ़ाते हैं. करीब आधा घंटे के बाद ग्रामीणों ने गेट का ताला खोल प्राचार्य व शिक्षकों को छोड़ा. इधर, बीइओ शिवशंकर चौधरी ने ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि गांव में ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है और इसके लिए विद्यालय के हर शिक्षक से ग्रामीणों द्वारा दो-दो हजार रुपये की मांग बतौर चंदा की गयी थी. लेकिन शिक्षकों ने चंदा देने से मना कर दिया था. इससे आक्रोशित हो ग्रामीणों ने बेबुनियाद आरोप लगा उन्हें बंधक बना लिया. बीइओ ने बताया कि इसके पीछे विद्यालय के ही एक शिक्षक सुनील कुमार का हाथ है. उन्होंने बताया कि सुनील हरला गांव के ही रहनेवाले हैं.
जांच करने गयी समिति को भी अनाप शनाप बोला था : बीते सोमवार को जांच करने गयी जीविका की ग्राम संगठन समिति को भी मध्य विद्यालय हरला में अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा था. बीइओ शिवशंकर चौधरी ने बताया कि जब मंगलवार को समिति विद्यालय में जांच करने गयी थी.
तो समिति के सदस्यों को शिक्षक सुनील कुमार ने अनाप शनाप बोला था और उन्हें स्कूल से भगा दिया था. बताया जाता है कि इस संबंध में समिति के सदस्यों ने मंगलवार की देर शाम धनरूआ के जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रतिश मोहन से शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement