Advertisement
मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की पहली सूची जारी, 3818 शामिल
पटना. बिहार समेत देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की ऑल इंडिया कोटे की 15% सीटों पर दाखिले की पहली सूची जारी कर दी गयी है. पहली सूची में कुल 3818 छात्रों को जगह दी गयी है. पूरे देश में 10वीं रैंक लानेवाले अभ्यर्थी को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली की सीट […]
पटना. बिहार समेत देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की ऑल इंडिया कोटे की 15% सीटों पर दाखिले की पहली सूची जारी कर दी गयी है. पहली सूची में कुल 3818 छात्रों को जगह दी गयी है. पूरे देश में 10वीं रैंक लानेवाले अभ्यर्थी को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली की सीट एलॉट हुई है.
मौलानाआजाद मेडिकल कॉलेज में 40वीं रैंक तक के छात्रों को सीट एलॉट की गयी है. पहली सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को 29 अगस्त से तीन सितंबर शाम पांच बजे तक संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी. वहीं, बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटे की 138 सीटें हैं. पहले राउंड की काउंसेलिंग पूरी होने के बाद दूसरे राउंड के लिए च्वॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया 9-10 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद 12 सितंबर को दूसरी सूची जारी की जायेगी. दूसरी सूची के आधार पर छात्रों को 13 से 20 सितंबर तक संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी. काउंसेलिंग दो राउंड तक ही होगी. दो राउंड के बाद खाली बची सीटों को राज्य कोटे में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
स्टेट कोटे के लिएकल तक रजिस्ट्रेशन
राज्य के नौ सरकारी मेडिकल और एक डेंटल कॉलेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार तक चलेगी. काउंसेलिंग की प्रक्रिया बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) पूरा करेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनबीसीइसीइ की वेबसाइट www.bceceboard पर करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन सितंबर से काउंसेलिंग शुरू हो जायेगी. इसके पहले चयनित छात्रों की मेधा सूची जारी की जायेगी, जिसके आधार पर राज्य के नौ सरकारी मेडिकल कॉलेजों और एक डेंटल कॉलेज में 812 सीटों पर दाखिला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement