Advertisement
केंद्र छह माह तक सभी तरह का सहयोग दे : लालू
पटना : राज्य में आये भीषण बाढ़ का दौरा कर पटना लौटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार अगर बिहार की जनता को मदद करना चाहती है तो छह माह तक राशन,कपड़ा, फसल का नुकसान, घर व पशुओं की हुई क्षति की भरपाई करें. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
पटना : राज्य में आये भीषण बाढ़ का दौरा कर पटना लौटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार अगर बिहार की जनता को मदद करना चाहती है तो छह माह तक राशन,कपड़ा, फसल का नुकसान, घर व पशुओं की हुई क्षति की भरपाई करें. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं पर राज्य को किसी तरह के राहत उपलब्ध कराने की सूचना उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि गंगा और सरयू क्षेत्र के पूरे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिना जाति, धर्म और पार्टी के भेद भाव किये बगैर सभी को बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा. इसमें जान माल का अलग, फसल क्षति का अलग, पशु क्षति का अलग-अलग मुआवजा दिया जायेगा. सभी लोगों का पासबुक खोलकर उनके खाते के माध्यम से राहत दिया जायेगा.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ रविवार को बाढ़ प्रभावित आरा-बक्सर व छपरा दियारे का हवाई सर्वेक्षण कर पटना लौटे लालू प्रसाद ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य में बाढ़ के कारण जानमाल, फसल व पशुओं की बड़ी क्षति हुई है. सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया जा रहा है. बाढ़ के कारण होने वाली क्षति का अभी आकलन नहीं किया गया है. पानी उतरने के बाद इसका आकलनकिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो लोग बाढ़ग्रस्त इलाकों में रह रहे हैं, उनको भूख और बीमारी से नहीं मरने दिया जायेगा. उनके बीच चूड़ा, गुड़, सत्तू, खाना और नास्ता दिया जा रहा है. अभी भी लोग बांध पर जीवन बसर कर रहे हैं. पानी उतरने के बाद महामारी का खतरा है. लोगों ने पानी में रहने व आने जाने के कारण पैर की उंगलियों के सड़ने की शिकायत की है.
इन सबके लिए सरकार की ओर से पर्याप्त दवा की व्यवस्था की जा रही है. रामविलास पासवान द्वारा राज्य सरकार पर लगाये गये आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह बीमार आदमी है. तिरंगा लेकर घूम रहे हैं और तिरंगा का अपमान कर रहे हैं. वह कहां से राहत देंगे. राशन का अनाज देने की बात कर रहे है तो वह बनेगा कहां पर. सभी केंद्रीय मंत्री सरकार द्वारा रिपोर्ट नहीं देने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ रहे है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मिले और कोई मदद नहीं मिला तो राम विलास पासवान प्रधानमंत्री से उच्चे पद पर तो नहीं है.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र तानाशाही की ओर जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अपनी हालत पर चिंता जता रहे हैं. जम्मू-कश्मीर हाथ से निकलने का प्रयास कर रहा है. वह भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील की कि वह बहकावे में किसी की बातों में न आएं. शांति से रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement