Advertisement
डॉक्टर को पीटा, नर्स को बाल घसीट कर मारा
महावीर वात्सल्य. मरीज की मौत के बाद परिजनों का उत्पात, तोड़-फोड़ रविवार को महावार वात्सल्य अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मार्बल व्यवसायी अशोक गुप्ता की मौत हो गयी और परिजन हंगामा करने लगे. पटना : पाटलिपुत्र थाने के पटना-दीघा मार्ग में एलसीटी घाट के पास स्थित महावीर वात्सल्य अस्पताल में मरीज अशोक […]
महावीर वात्सल्य. मरीज की मौत के बाद परिजनों का उत्पात, तोड़-फोड़
रविवार को महावार वात्सल्य अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मार्बल व्यवसायी अशोक गुप्ता की मौत हो गयी और परिजन हंगामा करने लगे.
पटना : पाटलिपुत्र थाने के पटना-दीघा मार्ग में एलसीटी घाट के पास स्थित महावीर वात्सल्य अस्पताल में मरीज अशोक कुमार गुप्ता (40) की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान गुस्साये लोगों ने डाॅ एस खान के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले. महिलाओं ने एक नर्स को पकड़ लिया और बाल घसीट कर उसे मारा. इसके बाद लोगों ने काउंटर व आइसीयू में लगे शीशे को फोड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने एक अन्य मरीज के अटेंडेंट का सिर फोड़ दिया. वहीं गार्ड मूकदर्शक बने रहे.
लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया था. हालांकि इस हंगामे के बीच में ही पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा वहां पहुंच गये. उनके बेटे का उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया और फिर लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि अशोक गुप्ता मार्बल के ठेकेदार थे.
इस संबंध में अशोक कुमार गुप्ता के बेटे राजेश कुमार गुप्ता ने अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. दूसरी ओर अस्पताल के निदेशक घटना की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ से पटना लौट आये. मरीज अशोक कुमार गुप्ता पूर्वी मैनपुरा मिल्की पर इंदिरा नगर के रहने वाले थे. उनके दो बेटे राजेश व रोशन राज हैं और तीन बेटियां हैं.
उल्टी-सिरदर्द की थी शिकायत
मृतक के बेटे राजेश गुप्ता ने बताया कि उनके पिता को उल्टी व सिरदर्द की शिकायत के बाद शनिवार को एडमिट कराया गया था. वे डायबिटिक के भी मरीज थे. एडमिट के समय उनका शुगर लेवल 300 के करीब था. लेकिन, धीरे-धीरे कम हुआ. रविवार को उनकी तबीयत खराब होने लगी. उन लोगों ने कई बार अस्पताल प्रशासन को उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी, लेकिन कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा. नर्स के भरोसे इलाज होता रहा. इसके साथ ही कभी उन्हें जहर खाने तो कुछ और जानकारी दी जाने लगी. रविवार को दोपहर में उन्हें इंसुलिन दिया गया. इसके कुछ देर बाद उन्हें लंबी-लंबी सांसें आने लगीं. उन्हें ऑक्सीजन की कमी होने लगी. लेकिन, इस बात की जानकारी दिये जाने के बाद भी किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की.
बेटे ने किया सवाल
राजेश ने सवाल उठाया कि अगर उनके पिता ने जहर खाया है, तो फिर उन्हें एडमिट कराने के समय ही जानकारी क्यों नहीं दी गयी? अब उन लोगों को तरह-तरह की बातें बतायी जा रही हैं. उन लोगों को तो यहां तक अस्पताल से जानकारी नहीं दी गयी थी कि उनके पिता का आइसीयू में किस चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा था.
फोन कर बुलाया और शुरू कर दिया हंगामा
मरीज अशोक कुमार गुप्ता की मौत होने के बाद जब परिजनों को पता चला, तो फिर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद अशोक गुप्ता के परिजनों ने फोन कर किसी को घटना की जानकारी दी. थोड़ी ही देर में एक दर्जन से अधिक युवक वहां पहुंच गये और मारपीट व तोड़-फोड़ शुरू कर दिया.
मारपीट के बाद भी चिकित्सक ने किया इलाज
डाॅ एस खान से लोगों ने मारपीट कर दी और उनका कपड़ा तक फाड़ दिया. लेकिन उन्होंने आइसीयू में दूसरे मरीजों को देखा और उनके इलाज के लिए आवश्यक सलाह भी अपने मातहतों को दिया.
जो जिम्मेवार होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मैं अभी लखनऊ से लौटा हूं. जब घटना हो रही थी उस दौरान फ्लाइट में था. हालांकि फोन पर इसके बारे में सूचना मिली. इस मामले में जांच का आदेश दे दिया है. जो जिम्मेवार होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मारपीट व तोड़फोड़ की घटना काफी खराब है.
डॉ एसएस झा, डायरेक्टर, महावीर वात्सल्य अस्पताल
पटना : राजीव नगर थाने के इलाहाबाद कॉलोनी में आपसी विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जम कर मारपीट व चाकू बाजी हुई. इस दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. इस संबंध में राजीव नगर थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट व घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने एक पक्ष के दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस पर चाकू से दूसरे पक्ष के बबलू कुमार की पत्नी रिंकू देवी को घायल करने का आरोप है. यह घटना रविवार की सुबह दस बजे घटित हुई.
कभी गाड़ी लगाने, तो कभी नाली को लेकर होता रहा है विवाद
एक पक्ष के बबलू प्रसाद सीआइडी में सिपाही है. जबकि दुर्गा प्रसाद केरोसिन तेल के डीलर हैं. दोनों ही पड़ोसी हैं और उनके बीच में कुछ खाली जमीन पर कभी नाली तो कभी गाड़ी लगाने को लेकर हमेशा विवाद होता रहता है. यह विवाद रविवार को मारपीट में बदल गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जम कर मारपीट की घटना हुई. जिसमें बबलू की पत्नी रिंकू देवी घायल हो गयी. परिजनों ने बताया कि दुर्गा प्रसाद व उसके भाई सूरज को भी चोटें आयी हैं. बबलू की पत्नी ने राजीव नगर थाना पुलिस को बताया कि दुर्गा प्रसाद, उसकी पत्नी व उसके भाई सूरज ने चाकू मार कर घायल कर दिया.
दूसरी ओर से दुर्गा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि बबलू व उसकी पत्नी रिंकू देवी ने उन लोगों से मारपीट की. इस संबंध में राजीव नगर थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्गा प्रसाद को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement