23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के विकास में बिहारियों का बड़ा योगदान

पटना : केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली के विकास में बिहारियों का बड़ा योगदान है. बिहार के लोग प्रतिभावान होते हैं. भारत दुनिया की उभरती हुई आर्थिक शक्ति है. वैश्य समाज हमेशा से समाज और देश के निर्माण में अपना योगदान देता रहा है. डॉ हर्षवर्धन रविवार को […]

पटना : केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली के विकास में बिहारियों का बड़ा योगदान है. बिहार के लोग प्रतिभावान होते हैं. भारत दुनिया की उभरती हुई आर्थिक शक्ति है.
वैश्य समाज हमेशा से समाज और देश के निर्माण में अपना योगदान देता रहा है. डॉ हर्षवर्धन रविवार को वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे. सम्मेलन का आयोजन बिहार प्रदेश सम्मेलन की ओर से किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की पहचान उनके कर्म से थी. उन्होंने वैश्य समाज से संगठित होने की अपील की.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके द्वारा शुरू की गयी योजनाओं की जम कर तारीफ की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम को योजनाओं के कार्यान्वयन में महारत हासिल है. प्रधानमंत्री देश को नयी ऊंचाई की ओर ले जा रहे हैं. भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा. अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री बाबूराम गुप्ता ने समाज से संगठित होने की अपील की. उन्होंने घोषणा की कि आइएएस और आइपीएस की तैयारी करनेवाले जो लोग पीटी कर जायेंगे उन्हें 1 लाख रुपये आगे की तैयारी के लिए दिये जायेंगे.
बिहार के लोग भी इसका लाभ उठाएं. संगठित और शिक्षित होने पर ही सही भागीदारी मिलेगी. डाॅ गुप्ता ने कहा कि राज्य में वैश्यों की उपेक्षा हो रही है. इसके खिलाफ राजव्यापी आंदोलन चलेगा. समाज अब अपनी उपेक्षा नहीं सहेगा, सम्मेलन को सेवानिवृत आइपीएस एके गुप्ता. ज्योति सोनी. सीमा सुजानी, घर्मशीला प्रसाद, दीपक अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता, नीतीन कृष्ण साह, शक्ति सामंत, डा. वृजलाल आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें