22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सहेलियां डूबीं, एक की मौत

हादसा. नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गयी मंजू रविवार को मसौढ़ी में स्नान करने चार दोस्त गये थे, जिनमें एक की डूबने से मौत हो गयी. वहीं नौबतपुर में बालक व दानापुर में युवक की डूबने से जान गयी, जबकि पालीगंज में तीन बच्चियां डूब गयीं, जिनमें एक […]

हादसा. नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गयी मंजू
रविवार को मसौढ़ी में स्नान करने चार दोस्त गये थे, जिनमें एक की डूबने से मौत हो गयी. वहीं नौबतपुर में बालक व दानापुर में युवक की डूबने से जान गयी, जबकि पालीगंज में तीन बच्चियां डूब गयीं, जिनमें एक की मौत हो गयी और दो को लोगों ने बचा लिया.
पालीगंज : प्रखंड के हेमंतपुर गांव में रविवार को नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से तीन बच्चियां डूब गयीं. ग्रामीणों की सहायता से तीनों सहेलियों को बाहर निकाला गया, जिसमें एक को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज लाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार हेमंतपुर गांव के रामध्यान बिंद की नौ वर्षीया बेटी मंजू अपने दो अन्य सहेलियों के साथ गांव के पास ही पुनपुन (लोआई) नदी में स्नान करने गयी थी. इसी बीच मंजू का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गयी. इस दौरान मंजू को बचाने के प्रयास में उसकी दोनों सहेलियां भी डूबने लगीं, तो सभी चिखने-चिल्लाने लगीं.
उनकी चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग दौड़ पड़े और तीनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान दो बच्चियों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया.वहीं, मंजू को नदी में काफी खोजबीन के बाद बाहर निकाला गया. ग्रामीणों के सहायता से उसे अनुमंडलीय अस्पताल , पालीगंज लाया गया , जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गंगा में युवक डूबा : दानापुर. दानापुर थाने के तकियापर निवासी प्रमोद कुमार का 22 वषीय पुत्र धीरज शनिवार को थर्मोकोल का नाव बना कर गंगा में घूमा रहा था. इसी दौरान गंगा की तेज धारा में धीरज बह कर डूब गया. उसके डूबने की खबर मिलते ही घर में मातम पसरा गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शव को खोजने के लिए गोताखोर को लगाया गया है.
नौबतपुर में डूबने से बालक की मौत : नौबतपुर. रविवार को कोर्रा गांव स्थित नदी में डूब कर बालक की मौत हो गयी. मृतक कोर्रा निवासी जितेंद्र साव का सात वर्षीय पुत्र आकाश बताया जाता है.
ग्रामीणों ने बताया कि आकाश घर के बाहर दोपहर में खेल रहा था. उसी समय गांव के कुछ लड़के नदी में स्नान करने जा रहे थे, तो उन्हीं के साथ वह भी चला गया और नदी में पानी ज्यादा होने से उसकी मौत डूब कर हो गयी. ग्रामीणों ने उसे नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मसौढ़ी : धनरूआ के कोल्हाचक के पास रविवार की दोपहर दरधा नदी में स्नान करने के दौरान 18 वर्षीय युवक की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. बाद में आसपास के ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह शव को बरामद कर बाहर निकाला. मृतक की पहचान पास स्थित गांव भेड़गांवा के अनिल प्रसाद उर्फ गांधी जी का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी
इधर, सोनू की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, कोहराम मच गया और घर के सभी सदस्य भागे-भागे नदी किनारे पहुंच विलाप करने लगे. घटना के विषय में बताया जाता है कि सोनू अपने चार दोस्तों के साथ रविवार की दोपहर दरधा नदी में स्नान करने गया था. अभी कुछ ही दूर नदी में आगे गया कि सोनू नदी के गहरे पानी के आगोश में समां गया. ऐसा देख उसके दोस्तों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, शोर सुन ग्रामीण नदी में कूद काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली है, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं की गयी है, पुलिस छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें