22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी ने पीड़ितों को दी खुजली और दस्त की बीमारी

पटना : बाढ़ के पानी ने पीड़ितों को खुजली और दस्त की बीमारी दे दी है. राहत शिविरों में लगे मेडिकल कैंपों में जो मरीज आ रहे हैं उससे यही जानकारी मिल रही है. डॉक्टरों से सबसे ज्यादा चर्म रोग से पीड़ित लोग अपनी बीमारी को दूर करने की गुहार लगा रहे हैं, वहीं दूसरे […]

पटना : बाढ़ के पानी ने पीड़ितों को खुजली और दस्त की बीमारी दे दी है. राहत शिविरों में लगे मेडिकल कैंपों में जो मरीज आ रहे हैं उससे यही जानकारी मिल रही है. डॉक्टरों से सबसे ज्यादा चर्म रोग से पीड़ित लोग अपनी बीमारी को दूर करने की गुहार लगा रहे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर दस्त के रोगी शामिल हैं. अभी बीएन कॉलेजिएट स्कूल के परिसर में सबलपुर दियारा के लोग सबसे ज्यादा रह रहे हैं. दियारा के बंगाली टोला, नवल टोला और पछियारी टोला के लोगों की कुल संख्या 250 से ज्यादा है. इनमें से ज्यादातर चर्म रोग से पीड़ित हैं.

यहां के मेडिकल कैंप के प्रभारी डॉ प्रभा कहती हैं 22 अगस्त से यहां पर कैंप लगा हुआ है और इस दौरान यहां जो भी रोगी आये उसमें से ज्यादातर चर्म रोग मसलन खुजली, दाद-खाज आदि से पीड़ित थे. इसके साथ ही बदन दर्द और सिर दर्द के रोगी भी पहुंचे हैं. लूज मोशन से पीड़ित रोगियों की भी संख्या अच्छी खासी है. दूसरी ओर विद्यापति भवन में जो शिविर है उसके मेडिकल कैंप में बीमारों की संख्या भी यह बता रही है कि बीमारों में ज्यादातर चर्म रोग और कै-दस्त के रोगी ही शामिल हैं. यहां भी सौ से ज्यादा रोगियों का इलाज किया गया है जिसमें से आधे इन्हीं दोनो रोगों से पीड़ित थे. सबलपुर दियारा के बंगाली टोला की रहने वाली पिड़ित पिंकी देवी और रूबी देवी ने बताया कि पानी में एक दिन रह गये थे इस कारण पूरा शरीर खुजा रहा है. दो तीन दिन में उन्हें राहत मिली है.
गर्भवती व डायरिया मरीज भरती बाढ़ से जूझ रहे लोगों का जहां घर बार सब तबाह हो गया, वहीं लोग अब बीमारी से भी जूझने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अांकड़े के अनुसार पूरे पटना में 4000 से अधिक लोग बीमारियों से पीड़ित हो गये हैं. पीएमसीएच में बाढ़पीड़ितों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को एक गर्भवती महिला और छह डायरिया के मरीज पीएमसीएच पहुंचे. कुल पांच मरीजों में तीन की हालत गंभीर थी जिन्हें अस्पताल में भरती किया गया और दो डायरिया पीड़ित मरीज को दवा और बचाव के आवश्यक परामर्श देकर छोड़ दिया गया. जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि बाढ़ पीड़ित मरीजों के लिए अलग से 10 बेड सुरक्षित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें