22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें : विधायक

पटना सिटी. खाजेकलां सामुदायिक भवन में शुक्रवार को नंदकिशोर यादव फैंस एसोसिएशन की ओर से हड्डी जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन करते हुए विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने से ही लोग रोग मुक्त हो सकते हैं. विधायक नंदकिशोर यादव के जन्मदिन पर आयोजित शिविर में विशेषज्ञ डॉ […]

पटना सिटी. खाजेकलां सामुदायिक भवन में शुक्रवार को नंदकिशोर यादव फैंस एसोसिएशन की ओर से हड्डी जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन करते हुए विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने से ही लोग रोग मुक्त हो सकते हैं.
विधायक नंदकिशोर यादव के जन्मदिन पर आयोजित शिविर में विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्सकों की ओर से हड्डी की डेंसिटी जांच कर दवाओं का वितरण किया गया. शिविर में पूर्व उपमहापौर रुप नारायण मेहता, किरण शंकर, शिशिर कुमार, विनय केसरी, राजेश साह, अमित कानोडिया,लल्लू शर्मा, नवीन सिन्हा, गोविंद कानोडिया, हेमलता शर्मा, संगीता चौरसिया, कांति केसरी आदि शामिल थे. इससे पहले सुबह में विधायक के खाजेकलां स्थित आवास पर भाजपा अति पिछड़ा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, राकुमार चंद्रवंशी, प्रदीप सिंह यादव, अवधेश कुमार सिन्हा, देव किशन राठी, भरत भूषण वर्मा, भगवती मोदी, ललन गुप्ता, शिव बल्लभ यादव ने जन्मदिन की बधाई दी.
एलर्जी की बीमारी है दमा : पटना सिटी. दमा एलर्जी की बीमारी है, छूआछूत की नहीं. हफनी होने, खांसी व गले से आवाज निकलने में परेशानी हो, तो इलाज कराएं. यह बीमारी रात में अधिक बढ़ती है. यह बात शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कही. संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद ने की. उन्होंने मरीजों के इन्हेलर के उपयोग पर बल दिया. संगोष्ठी में वक्ता डॉ मजीबुल्ला अंसारी ने बीमारी के लक्षण, बचाव व उपचार की विधि पर प्रकाश डाला. संगोष्ठी को डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ सच्चिंद्र चौधरी, डॉ सतीश कमार व डॉ गौरव ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें