पटना : बिहार टॉपर घोटाले में इंटर आर्ट्स की ट़ॉपर रूबी राय के बारे में खबर है कि उसने एसआईटी की टीम को बुरा-भला कहते हुए अपने घर से चले जाने को कहा. जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम रूबी राय के वैशाली जिले के भगवानपुर में स्थित आवास पर तलाशी लेने के लिये पहुंची हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूबी रॉय एसआईटी की टीम से उलझ गयी और तलाशी लेने गयी टीम को बुरा-भला कहा. बताया जा रहा है कि रूबी ने पुलिसवालों को अपने घर से बाहर निकलने के लिये कहा. पुलिस और रूबी राय के बीच घंटों चली बहस के बाद आखिरकार स्थानीय थाना प्रभारी को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा तब जाकर रूबी ने अपनी पहले की लिखी हुई दो कॉपी लाकर पुलिस को दी.
तलाशी के लिये गयी थी पुलिस
टॉपर घोटाले में सजा काट चुकी और जमानत पर रिहा रूबी राय का रूख देखकर पुलिस भी डर गयी. आखिरकार पुलिस को अपने हिसाब से तलाशी लेने में रूबी राय ने कामयाब नहीं होने दिया. बाद में उसने स्थानीय थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या के कहने पर अपनी लिखी हुई पहले की कुछ कॉपी एसआईटी को सौंपी. गौरतलब हो कि रूबी राय ने इंटर आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था. एक निजी समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में रूबी राय पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस कहते हुए सामने आयी थीं. जांच के बाद टॉपर घोटाला उजागर हुआ और रूबी राय की गिरफ्तारी भी हुई. अभी जमानत पर रिहा होकर रूबी अपने घर पर रह रही हैं.
दर्जनों लोग जेल में
टॉपर घोटाले में बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव और दर्जनों लोग एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं. सभी जेल की सजा भुगत रहे हैं. एसआईटी अभी भी इस मामले की जांच कर रही है. हाल में अभी बोर्ड ऑफिस के स्टोरकीपर विकास द्वारा फर्जी ईमेल के जरिये कई प्रिटिंग कंपनियों को चूना लगाने का मामला सामने आया है. विकास अभी जेल में है. वहीं इस मामले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और उनकी पत्नी भी जेल में हैं.