Advertisement
बिहार बोर्ड में प्रिटिंग घोटाला: लालकेश्वर के दामाद का 85 लाख का एफडी सीज
पटना : बिहार बोर्ड में प्रिटिंग घोटाला मामले में पूर्व चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद के दामाद विवेक अब चौतरफा घिर गया है. एक तरफ उसकी तलाश चल रही है तो दूसरी तरफ उसके बैंक एकाउंट में की भी जांच जारी है. गुरुवार को एसआइटी को बड़ी सफलता हाथ लगी. विवेक के 85 लाख की एफडी पुलिस […]
पटना : बिहार बोर्ड में प्रिटिंग घोटाला मामले में पूर्व चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद के दामाद विवेक अब चौतरफा घिर गया है. एक तरफ उसकी तलाश चल रही है तो दूसरी तरफ उसके बैंक एकाउंट में की भी जांच जारी है. गुरुवार को एसआइटी को बड़ी सफलता हाथ लगी. विवेक के 85 लाख की एफडी पुलिस के हाथ लगी. एसआइटी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की एक्जिबिशन रोड की शाखा में छानबीन की और एफडी को सीज कर दिया है. इसके अलावा बैंक एकांउट को भी सीज कर दिया है. पुलिस ने विवेक के अन्य एकाउंट का भी पता लगा रही है.
दरअसल बिहार बोर्ड में हुए प्रिटिंग घोटाले में विवेक आरोपित है. उसकी तलाश चल रही है. उसके घर पर इस्तेहार भी चस्पा हो चुका है लेकिन अभी न तो विवेक ने सरेंडर किया है और न ही उसकी गिरफ्तारी हो सकी है. लेकिन एसआइटी उसे चौतरफा घेरने में जुट गयी है. अब पुलिस ने उसकी एफडी सीज किया है.
यूपी में कॉपियों को गला कर बनाया कागज : साढ़े आठ करोड़ की उत्तरपुस्तिका घोटाले में पूर्व बिहार बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद, पूर्व सचिव हरिहरनाथ झा, स्टोरकीपर विकास कुमार व रद्दी कागजात के ठेकेदार राजकिशोर गुप्ता के तीन दिनों के रिमांड की अवधि गुरुवार को खत्म हो गयी और सभी को जेल भेज दिया गया. सारी उत्तरपुस्तिकाओं को राजकिशोर गुप्ता ने ठिकाने लगाया था और उससे जो पुलिस को जानकारी मिली है, उसके अनुसार उसने यूपी के एक रद्दी ठेकेदार को उत्तरपुस्तिकाएं बेच दी थीं और वहां उसे गला कर कागज बना दिया गया.
उसने यूपी का पता भी एसआइटी को दिया है. इस बात की जानकारी होते ही एक टीम को यूपी भेज दी गयी है. दूसरी ओर बिहार के छह जिलों में भेजी गयी कॉपियों के संबंध में विशेष जानकारी एसआइटी हासिल नहीं कर पायी है. अब यूपी में छानबीन के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा इसके पीछे सच्चाई क्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement