Advertisement
पीडीएस का 174 बोरी अनाज बरामद
धनरूआ के बीडीओ व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 170 बोरी चावल व गेहूं मौके से पकड़े गये. टीम के आने की आहट को भांप कर अनाज से भरे ट्रक को कारोबारी वहां से लेकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन पकड़ में नहीं आ सका. मसौढ़ी : वर्षों […]
धनरूआ के बीडीओ व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 170 बोरी चावल व गेहूं मौके से पकड़े गये. टीम के आने की आहट को भांप कर अनाज से भरे ट्रक को कारोबारी वहां से लेकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन पकड़ में नहीं आ सका.
मसौढ़ी : वर्षों से जनवितरण के अनाज का जारी कालाबाजारी के धंधे का बीते बुधवार की रात उस वक्त परदाफाश हो गया. जब एसडीओ के आदेश पर धनरूआ के बीडीओ व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 170 बोरी चावल व गेहूं मौके से पकड़ा गया. टीम के आने की आहट को भांप कर अनाज से भरे ट्रक को कारोबारी वहां से लेकर भागने में सफल रहे, जबकि उक्त ट्रक का पीछा धनरूआ पुलिस काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन पुलिस के पकड़ में नहीं आ सका़
इस संबंध में धनरूआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने फिलहाल मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही पुलिस वास्तविक करोबारी का पता लगाने में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार मसौढ़ी एसडीओ आनंद शर्मा को मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली की धनरूआ प्रखंड परिसर से सटे पूरब एक मकान में गरीबों को सस्ती दर पर मिलनेवाला अनाज का बड़े पैमाने पर संग्रह किया गया है, जिस कालाबाजारियों के हाथों कहीं अन्यत्र ऊंची कीमत में बेचने की तैयारी की जा रही है. सूचना के फौरन बाद एसडीओ ने धनरूआ बीडीओ व थाने को सही लोकेशन की जानकारी देते हुए छापेमारी करने का आदेश दिया.
आदेश के बाद बीडओ व थानाध्यक्ष ने उक्त मकान में छापेमारी की, लेकिन उनके आने की भनक किसी तरह कारोबारियों को हो गयी और वह किसी तरह ट्रक को लेकर वहां से भाग निकले. ट्रक का पीछा पुलिस ने संपतचक तक किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर उक्त मकान की तलाशी ली गयी तो वहां से 140 बोरी चावल व 34 बोरी गेहूं जब्त की गयी. फिलहाल मकान मालिक बिंदु सिंह के खिलाफ गरीबों को सस्ती दर पर मिलनेवाले अनाज की कालाबाजारी करने का मामला दर्ज कराया गया है.
सही कारोबारी की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल मकान मालिक के ऊपर तो मामला दर्ज हो गया, लेकिन पुलिस को इसकी पक्की सूचना है कि कोई उक्त मकान को भाड़े पर ले रखा था और उसी के द्वारा जनवितरण विक्रेताओं से उठाव के दौरान ही गोदाम से अनाज की बोली ले ली जाती थी. फिर उसे दूसरे बोरी में डाल अन्यंत्र ऊंची कीमत में बेच दिया जाता था. पुलिस ट्रक व वास्तविक कारोबारी का पता करने में जुट गयी है. छापेमारी के बाद बुधवार को ही पभेडा में एक अन्य दुकान में छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला.
क्या कहना है एसडीओ का
गरीबों के अनाज का इस तरह कालाबाजारी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि जब्त अनाज को एक विक्रेता के यहां सुरक्षित रखा गया है और मकान मालिक के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है. गलत कारोबारियों के खिलाफ इस तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा.
आनंद शर्मा, एसडीओ, मसौढ़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement