Advertisement
बिहार को हरा-भरा बनायेंगे स्कूली बच्चे
अभियान में छठे क्लास के 15800 से अधिक छात्र शिरकत कर रहे हैं पटना : पर्यावरण प्रदूषण संकट से बिहार को उबारने के लिए अब स्कूली छात्र आगे आये हैं. सूबे को पर्यावरण प्रदूषण संकट से बचाने के लिए किसी प्राइवेट स्कूल-कॉलेज के छात्र नहीं, बल्कि सरकारी मध्य विद्यालयों के छात्र आगे आये हैं. अभियान […]
अभियान में छठे क्लास के 15800 से अधिक छात्र शिरकत कर रहे हैं
पटना : पर्यावरण प्रदूषण संकट से बिहार को उबारने के लिए अब स्कूली छात्र आगे आये हैं. सूबे को पर्यावरण प्रदूषण संकट से बचाने के लिए किसी प्राइवेट स्कूल-कॉलेज के छात्र नहीं, बल्कि सरकारी मध्य विद्यालयों के छात्र आगे आये हैं. अभियान में छठी क्लास के 15800 से अधिक छात्र शिरकत कर रहे हैं. छात्रों का यह अभियान एक वर्ष तक, यानी अगस्त, 2017 तक चलेगा. छात्र अपने-अपने जिलों के स्कूल-कॉलेज, पार्क और सड़कों के किनारे-किनारे एक वर्ष में 31, 728 पौधें लगायेंगे. अब तक छात्र सात हजार से अधिक पौधें लगा चुके हैं.
बिहार को हरा-भरा बनाने और हरियाली मिशन से स्कूली छात्रों को जोड़ने के लिए सरकार ने ‘मुख्यमंत्री छात्र वृक्षारोपण योजना शुरू की है. इस अभियान के तहत वन विभाग छात्रों को दो-दो पौधें मुहैया करा रहे हैं. आर्थिक संकट के कारण अभियान को ग्रहण न लगे, इसके लिये वन विभाग सरकारी स्कूलों के छात्रों को दो-दो पौधें मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है. पौधारोपण अभियान किसी मोरचे पर फ्लाॅप न हों, इसके लिए वन विभाग छात्रों को कोई पारिश्रमिक भले ही न दे रहा हो, किंतु उन्हें विभाग निराश भी नहीं कर रहा.
पौधारोपण अभियान में शामिल छात्रों को वन विभाग मुफ्त में दो-दो पाठ्य व ज्ञानवर्धक पुस्तकें दे रहा हैं. पौधारोपण अभियान में शामिल छात्रों को देने के लिए वन विभाग ने 52,692 पाठ्य और ज्ञानवर्धक पुस्तकों की खरीद की है. सूबे को हरा-भरा बनाने के लिए चलाये गये ‘मुख्यमंत्री छात्र पौधारोपण योजना’ में 38 जिलों के सरकारी स्कूलों की छठी कक्षा के छात्र शिरकत तो कर रहे हैं, किंतु सभी जिले का छात्र इस अभियान में अभी भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा नहीं ले रहें. सीतामढ़ी, नालंदा, सारण, सीवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और कैमूर जिलों के छात्र अभियान में सबसे अधिक इंट्रेस्ट ले रहे हैं.
जबकि सबसे कम शिवहर, शेखपुरा और लखीसराय के स्कूली छात्र अभियान में रुचि दिखा रहे हैं. तीनों जिलों के मात्र 369 छात्र ही पौधारोपण अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. वन विभाग इन जिलों में अभियान से और छात्रों को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहा है. तीनों जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों का साथ सितंबर में वन विभाग कीबैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement