19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से कांपी राजधानी सड़क पर आ गया शहर

भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी पटना : म्यांमार के सिटी चौक से 25 किलाेमीटर दूर भूकंप के केंद्र ने एक बार फिर बिहार व झारखंड के लोगों को अपराह्न 4:4 बजे हिला दिया. कई जगहों पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. पटना के लोग भी अपने-अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल […]

भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी
पटना : म्यांमार के सिटी चौक से 25 किलाेमीटर दूर भूकंप के केंद्र ने एक बार फिर बिहार व झारखंड के लोगों को अपराह्न 4:4 बजे हिला दिया. कई जगहों पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. पटना के लोग भी अपने-अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आये. शहर में पिछले भूकंप की यादें फिर ताजा हो गयीं. अपार्टमेंट व ऊंची बिल्डिंगों के दफ्तरों में रहने वाले लोग काफी देर तक सड़कों पर ही खड़े रहे और अपने परिवार में एक-दूसरे का हाल लेते रहे.
कुछ हिलने जैसा हुआ एहसास फिर मचने लगी भगदड़ : बहादुरपुर में रहने वाली रश्मि अपने पति से फोन पर बात कर रही थीं. इतने में उन्हें कुछ हिलने जैसा महसूस हुआ. उन्होंने जब पति से पूछा कि भूकंप आया है क्या. तब पति ने कहा है कि हां, भूकंप आया है.
नीचे चली जाओ. इतने में अपार्टमेंट में भगदड़ मच गयी. सभी अपने बच्चों को लेकर नीचे उतर गये और घंटों नीचे ही रहे. ऐसा ही बोरिंग रोड में भी देखने को मिला. पीएमसीएच में भी अफरातफरी की स्थिति रही. जैसे ही भूकंप के झटके लगे, पीएमसीएच में इलाज करा रहे मरीजों, डाक्टरों और तमीरदारों में अफरातफरी मच गयी.
सभी इधर से उधर भागने लगे. राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक और इमरजेंसी के बाहर भीड़ लग गयी. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक इलाज पूरी तरह से ठप रहा. आइजीआइएमएस में भी यही स्थिति देखने को मिली. हालांकि कुछ देर बाद ही इलाज नियमित तौर पर शुरू हो गया.
म्यांमार में रहे भूकंप के केंद्र ने बिहार और झारखंड के लोगों को भी झटके महसूस कराये. इसकी तीव्रता 6.8 मापी गयी है. पटना या प्रदेश के अन्य हिस्सों में कोई दुर्घटना की सूचना नहीं है. अगर कोई आफ्टर शॉक आयेगा भी, तो उसकी तीव्रता काफी कम होगी. इसलिए, घबराने की कोई बात नहीं है. यह केंद्र बिंदु पर 58 किलोमीटर नीचे गहराई में था.
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें