Advertisement
लगा भीषण जाम, ट्रैफिक एसपी ने संभाली कमान
पटना : संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल के पास बेतरतीब लगी स्कूली बसों और निजी गाड़ियों की वजह से सोमवार दोपहर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जाम में सिविल कोर्ट की गाड़ियों के साथ-साथ स्कूली बसें भी फंसी रहीं. जिन्हें निकालने के लिए ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क को जाम […]
पटना : संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल के पास बेतरतीब लगी स्कूली बसों और निजी गाड़ियों की वजह से सोमवार दोपहर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जाम में सिविल कोर्ट की गाड़ियों के साथ-साथ स्कूली बसें भी फंसी रहीं. जिन्हें निकालने के लिए ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क को जाम मुक्त कराने के बाद स्कूल प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात की.
जाम की वजह बनी अवैध पार्क की गयी गाड़ियों को क्रेन से उठाने की कार्रवाई भी की गयी. साथ ही स्कूल बसों को लेन में लगाने की हिदायत दी गयी. स्कूली बस चालकों को स्कूल की तरफ वाले लेन पर ही गाड़ी पार्क करने के निर्देश दिये गये. आगे से इसकी अवहेलना पर गाड़ियां जब्त कर ली जायेंगी.
शनिवार को होगी बैठक : जाम की समस्या का समाधान निकालने के लिए सिविल कोर्ट के न्यायाधीश की अगुवाई में शनिवार को बैठक होगी. इसमें ट्रैफिक एसपी, डीएसपी, कोर्ट के वकील आदि समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगे. प्राणतोष दास ने बताया कि कोर्ट लिंक रोड को जाम मुक्त करने के लिए विशेष योजना बनायी जा रही है.
बच्चे घंटों फंसे रहते हैं जाम में : यह समस्या कोई नयी नहीं है. आये दिन इस रूट पर घंटों जाम की स्थिति बनती है, जिसमें स्कूली बसें फंसी रहती हैं.यह स्थिति स्कूल टाइम में ज्यादातर उत्पन्न होती है. जाम का प्रभाव अशोक राजपथ मुख्य सड़क पर भी पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement