पटना : राजधानी पटना में एक बच्चे ने सिर्फ इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसने जो खाने के लिये मांगा था, वह नहीं दिया गया. जानकारी के मुताबिक घटना राजधानी के रूपसपुर थाने क्षेत्र के संतोषा अपार्टमेंट की बतायी जा रही है. जो भी इस घटना को सुन रहा है वह दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे ने खाने में छोले भटूरे की मांग की थी. वह पूरा नहीं हुआ. उसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाला छात्र अभिजीत अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. उसने अपने माता-पिता से छोले भटूरे खाने की इच्छा जतायी. किसी कारणवश मां ने उसे देने से मना किया. उसके बाद गुस्साये अभिजीत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. अभिजीत के पड़ोसी के साथ अपार्टमेंट में रहने वाले लोग काफी आश्चर्य में हैं कि आखिर भला कोई इतनी सी बात के लिये ऐसा कदम कैसे उठा सकता है.