24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच राज्यों में खुलेगा टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो

पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ में नये टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलने पर लगी मुहर पटना : गुरु गोविंद सिंह की 350 जयंती पर होने वाले प्रकाश पर्व पर लंबे समय से विभिन्न राज्यों में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार प्रकाश पर्व को […]

पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ में नये टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलने पर लगी मुहर
पटना : गुरु गोविंद सिंह की 350 जयंती पर होने वाले प्रकाश पर्व पर लंबे समय से विभिन्न राज्यों में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में भी टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलेगी. प्रकाश पर्व पर लाखों का संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक बिहार पहुंचेंगे, किंतु उन्हें पर्यटन संबंधी सूचनाएं मुहैया कराने का ले देकर 15 ही टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो हैं.
प्रकाश पर्व पर देशी-विदेशी पर्यटकों का पर्यटकीय सूचना व टूर प्लान बनाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए विभाग आस-पड़ोस के राज्यों में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो तो खोलेगा ही, सूबे के 19 जिलों के प्रमुख केंद्रों पर भी ब्यूरो सेंटर खोलेगा. पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
फिलहाल बिहार पर्यटन के दिल्ली, बनारस और मुंबई में ही टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन के मात्र तीन ब्यूरो है. देश के बाहर सिर्फ नेपाल के काठमांडू में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलने का विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है. सूबे में पटना इकलौता शहर है, जहां चार टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो काम कर रहे हैं. पटना के अलावा रक्सौल, मुंगेर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, राजगीर, गया और बोध गया में भी पर्यटन विभाग के टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो है. चूंकि बिहार में सबसे अधिक देशी-विदेशी पर्यटक इन्हीं सात जिलों में आते हैं, इस लिहाज से इन जिलों में विभाग ने टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलने की योजना को प्राथमिकता दी थी.
प्रकाश पर्व को ले कर हुई तीन समीक्षा बैठकों में बार-बार दूसरे राज्यों व प्रदेश के जिलों में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की संख्या बढ़ाने पर गंभीर चर्चा हुई है. सितंबर में प्रकाश पर्व की तैयारियों की होने वाली समीक्षा बैठक में कम-से-कम 19 जिलों में और टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जायेगी. समीक्षा बैठक में अब-तक सिर्फ पटना साहिब रेलवे स्टेशन के आस-पास ही टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो सेंटर खोलने की सहमति मिली है. विभाग ने बांका, मोतिहारी, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बक्सर, पूर्णिया, कटिहार व सीवान में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलने की योजना बनायी हैं. इन जिलों में पंजाब, हरियाणा. चंडीगढ़ व नेपाल से बड़ी संख्या में पर्यटकों के सड़क व रेल-मार्ग से पहुंचने की संभावना है.
जाहिर है पर्यटक इन जिलों में सिख सर्किट्स से जुड़ी जानकारियां तलाश करेंगे. पर्यटकों को संकट से मुक्ति दिलाने के लिए विभाग इन जिलों में टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो खोलेगा. यदि टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो का रिजल्ट बेहतर रहा, तो इन सेंटरों का विस्तार पर्यटन विभाग आगे भी कर सकता है. बहुभाषी अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें