पटना : बिहार में अभी भी गंगा का रौद्र रूप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उधर खबर मिल रही है कि औरंगाबाद के पुनपुन नदी में नाव पलटने से कई लोगों के डूबने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के पुनपुन कलेन घाट के पास घटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव पर ज्यादा लोग सवार थे. नाव पूरी तरह ओवरलोड थी. घटना के बाद वहां पहुंची बचाव दल की टीम ने अभी तक दो शवों को नदी से बरामद किया है. वहीं घटना में चार लोग सुरक्षित बाहर निकल गये हैं.
नाव पलटने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि प्रशासन ने सही वक्त पर राहत बचाव का कार्य शुरू नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव पूरी तरह ओवरलोड थी. पुनपुन का धार काफी तेज था. तेज धार की वजह से नाव पर नियंत्रण नहीं रहा और वह पलट गयी. पलटने के बाद कुछ लोग इधर-उधर तैरकर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव पहले से डोल रही थी. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन वहां कैंप किये हुए है.