22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बाढ़ में फंसे हजारों लोगों के लिये देवदूत बने NDRF के जवान

पटना : बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. राजधानी पटना सहित सूबे के 12 जिले गंगा और बिहार की अन्य नदियों का प्रकोप झेल रहे हैं. इंद्रपुरी बराज से रह-रह कर छोड़ा जाने वाला पानी भी संकट का कारण बना है. बाढ़ की वजह से लाखों की आबादी प्रभावित है. वहीं इस बीच राहत […]

पटना : बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. राजधानी पटना सहित सूबे के 12 जिले गंगा और बिहार की अन्य नदियों का प्रकोप झेल रहे हैं. इंद्रपुरी बराज से रह-रह कर छोड़ा जाने वाला पानी भी संकट का कारण बना है. बाढ़ की वजह से लाखों की आबादी प्रभावित है. वहीं इस बीच राहत बचाव कार्य के बीच एनडीआरएफ की टीम लोगों के लिये जीवनदायी साबित हो रही है. मीडिया से बातचीत में एनडीआरएफ के डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि वह स्वयं पटना में कैंप किये हुए हैं और जवान लगातार राहत और बचाव के कार्यों में लगे हैं.

एनडीआरएफ ने 12 जिलों में राहत बचाव का कार्य संभाला है जिसमें बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के साथ उन तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम शामिल है. जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ के 900 जवान दिन रात इस कार्य में लगे हुए हैं. कुल 21 टीमें बिहार के बाढ़ ग्रस्त जिलों में फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी है. अबतक यह जवान 14 हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं. बाढ़ में फंसे लोगों का एकमात्र सहारा यही टीम है जो दिन और रात में भी उन तक पहुंचकर उन्हें बचा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें