22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर व आरा में बनेंगे 1326 फ्लैट

भागलपुर में 3.76 एकड़ और आरा में 16.5 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माण कराया जाना है पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड राज्य के दो शहरों में 1326 फ्लैटों का निर्माण कराने जा रहा है. भागलपुर में 3.76 एकड़ क्षेत्रफल में जबकि आरा में 16.5 एकड़ क्षेत्रफल में आवासों का निर्माण कराया जाना है. शहरी लोगों […]

भागलपुर में 3.76 एकड़ और आरा में 16.5 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माण कराया जाना है
पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड राज्य के दो शहरों में 1326 फ्लैटों का निर्माण कराने जा रहा है. भागलपुर में 3.76 एकड़ क्षेत्रफल में जबकि आरा में 16.5 एकड़ क्षेत्रफल में आवासों का निर्माण कराया जाना है. शहरी लोगों की मांग को पूरा करने की दिशा में दोनों योजनाओं का लाभ मिलेगा. भागलपुर जिला के बरारी में करीब 100 करोड़ की लागत से आवासों का निर्माण कराने की तैयारी है. इसके लिए पूर्व में टेंडर जारी किया गया था जिसमें एक भी कंपनी नहीं आयी थी. इसके बाद आवास बोर्ड द्वारा दूसरा टेंडर जारी किया गया.
इसमें शामिल होनेवाली कंपनियों के तकनीकी टेंडर की जांच अंतिम प्रक्रिया में है. शहरी लोगों के लिए आवास की कमी को पूरा करने के लिए बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा शहरों में आवास निर्माण की पहल की गयी है. यह आकलन किया गया है कि शहरी आवश्यकता के अनुसार आगामी पांच वर्षों में 10 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. बोर्ड द्वारा अन्य शहरों के लिए भी योजनाएं बनायी जा रही है.केंद्रीय आवास एवं शहरी उपशमन मंत्रालय द्वारा गठित टेक्निकल ग्रुप ने बिहार के शहरी क्षेत्र में 11.90 लाख आवासों की कमी का आकलन किया है.
विभाग द्वारा पांच साल में नौ प्रमंडलीय मुख्यालय में भी छह लाख शहरी आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें सबसे बड़ी बाधा अभी जमीन की उपलब्धता को लेकर आ रही है. बोर्ड द्वारा पटना, गया और मुजफ्फरपुर में अपनी ही जमीन पर करीब 27 हजार फ्लैट और मार्केट कंप्लेक्स बनाने का लक्ष्य हैं. आवास बोर्ड द्वारा वर्तमान में आरा और भागलपुर में निर्मित होनेवाले आवासों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें