Advertisement
बाइकर्स गैंग ने एंबुलेंस चालक को पीटा, आरोपित पकड़ा गया
पटना : शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है. इस गैंग के लोगों ने सोमवार को अशोक राजपथ पर एक एंबुलेंस चालक को बुरी तरह पीटा. इससे वहां पर अफरातफरी मच गयी. हालांकि लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैंग के एक उचक्के को पकड़ लिया है. बताया जाता है कि […]
पटना : शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है. इस गैंग के लोगों ने सोमवार को अशोक राजपथ पर एक एंबुलेंस चालक को बुरी तरह पीटा. इससे वहां पर अफरातफरी मच गयी. हालांकि लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैंग के एक उचक्के को पकड़ लिया है. बताया जाता है कि बाइकर्स गैंग के लोग पीएमसीएच गेट के पास जाम में फंसे थे. इस दौरान एक एंबुलेंस भी था.
बाइकर्स पीछे से हूट कर रहे थे. एंबुलेंस को आगे बढ़ाने के लिए बोल रहे थे, जबकि चालक बार-बार आगे लगी जाम को दिखा रहा था, इस पर बाइकर्स ने चालक को पहले गाली दी, फिर उस पर टूट पड़े. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पीरबहोर पुलिस ने सोनू नामक लड़के को पकड़ा. हालांकि उसके सभी साथी फरार हो गये. सोनू गोलघर का रहने वाला है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने एंबुलेंस चालक गौतम को भी थाने लायी थी, लेकिन उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया.
कार सवार दंपती का मामला चला गया ठंडे बस्ते में : शहर में बोर्नबिटा गैंग, माइंस गैंग समेत अन्य बाइकर्स गैंग हैं. इनकी हरकतों से अक्सर आम लोगों को या तो शर्मिंदा होना पड़ता है या फिरपिटाई के शिकार होते हैं. कुछ माह पूर्व एसकेपुरी चिल्ड्रेन पार्क के पास एक कार सवार दंपती को बाइकर्स नेहूट किया था. कार सवार अपने परिवार के साथ थे. कार सवार ने इसकी शिकायत एसकेपुरी थाने में की थी, लेकिन बाइकर्स का पता नहीं चल पाया था. बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement