Advertisement
पहले किताबों से दोस्ती फिर करने लगे पढ़ाई
पटना : लवारी प्रखंड के गरीब व महादलित टोलों के बच्चों ने अब किताबों से दोस्ती कर ली है. वे प्रतिदिन रोज दो घंटे की पढ़ाई कर रहे हैं. कोई किताबाें के पन्ने उलट कर, तो कोई स्लेट पर लिख कर पढ़ने की आदत डाल रहा है. ऐसे एक दो बच्चे नहीं, बल्कि 40 बच्चे […]
पटना : लवारी प्रखंड के गरीब व महादलित टोलों के बच्चों ने अब किताबों से दोस्ती कर ली है. वे प्रतिदिन रोज दो घंटे की पढ़ाई कर रहे हैं. कोई किताबाें के पन्ने उलट कर, तो कोई स्लेट पर लिख कर पढ़ने की आदत डाल रहा है. ऐसे एक दो बच्चे नहीं, बल्कि 40 बच्चे हैं, जो अब पढ़ाई कर रहे हैं.
जीविका द्वारा नयी दिशा नारी शक्ति महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह का एक खास वर्ग महादलित टोले से है. जहां, उनके बच्चे स्कूल में नामांकित तो हैं, पर कभी स्कूल नहीं जाते हैं. ऐसे में समूह की महिलाओं के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से शिक्षा केंद्र की स्थापना की गयी है. पंचायत भवन में शिक्षा केंद्र चलाया जा रहा है. जहां, महादलित टोले के करीब 40 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement