22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले माह से लागू होगा केबल पैकेज

पटना: अगले माह से शहर में केबल पैकेज लागू होगा. ट्राइ के निर्देशानुसार फरवरी महीने में केबल पैकेज लागू करना है. केबल पैकेज के अनुसार जितना चैनल आप देखना चाहते हैं, उसी के अनुसार आपको पैसा देना होगा. जानकारी के अनुसार 15 फरवरी के बाद केबल पैकेज की घोषणा कर दी जायेगी. मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों […]

पटना: अगले माह से शहर में केबल पैकेज लागू होगा. ट्राइ के निर्देशानुसार फरवरी महीने में केबल पैकेज लागू करना है. केबल पैकेज के अनुसार जितना चैनल आप देखना चाहते हैं, उसी के अनुसार आपको पैसा देना होगा. जानकारी के अनुसार 15 फरवरी के बाद केबल पैकेज की घोषणा कर दी जायेगी.

मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों ने अलग-अलग केबल पैकेज लगभग तैयार कर लिया है. जानकारों के अनुसार सबसे कम 90 रुपये के अलावा इंटरटेनमेंट टैक्स और सर्विस टैक्स देना होगा. अधिक से अधिक पैकेज के लिए लगभग 280 रुपये के अलावा इंटरटेंमेंट टैक्स और सर्विस टैक्स देना होगा.

इतना ही नहीं, जितने लोगों ने कनेक्शन लिया है, उन्हें अब बिल भी मिलेगा. लोगों के घरों में जब से सेट टॉप बॉक्स एक्टिव हुआ है, तब से बिल दिया जायेगा. जिन लोगों ने कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म नहीं भरा है, उनका कनेक्शन बंद कर दिया जायेगा. फॉर्म भरने के बाद ही ऐसे लोगों के कनेक्शन चालू किये जा रहे हैं.

‘फरवरी में केबल पैकेज को लागू करना है. पैकेज लगभग तैयार कर लिया गया है. ’
‘‘रजनीश दीक्षित, निदेशक, सिटी मौर्य’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें