परिचर्चा में शामिल पार्षदों में बलराम चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, रामनाथ चौधरी, शिव मेहता, गुलफिजां जबीं, पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता व मो जावेद ने कहा कि विकास मित्र द्वारा जो सर्वे कराया गया है, उसकी जानकारी पार्षदों को नहीं है. नतीजतन बहुत से लाभुक शौचालय निर्माण की योजना से वंचित हैं.
ऐसे में सर्वे की वार्ड स्तर पर तैयार सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि लाभुकों को 12 हजार रुपये की राशि शौचालय निर्माण को दी जायेगी. राशि की पहली किस्त साढ़े सात हजार मिलेगी, इसके बाद शौचालय तैयार होने पर शेष रकम मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने छूटे लाभुकों के बीच भी अभियान चलाने की बात कही. परिचर्चा में विद्यानी आनंद व विकास कुमार, विश्व मोहन प्रसाद व कृष्ण नारायण शुक्ला उपस्थित थे.