22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा किनारे के सभी जिलों को चेतावनी

पटना. केंद्रीय जल आयोग ने गंगा बेसिन जिलों में अगले एक से पांच दिनों तक गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने की आशंका व्यक्त की गयी है. इस संबंध में गंगा नदी के किनारे के सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने […]

पटना. केंद्रीय जल आयोग ने गंगा बेसिन जिलों में अगले एक से पांच दिनों तक गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने की आशंका व्यक्त की गयी है. इस संबंध में गंगा नदी के किनारे के सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण पटना, बक्सर, भोजपुर, मुंगेर, सारण, वैशाली, भागलपुर एवं समस्तीपुर जिले के दियारा क्षेत्र में पानी प्रवेश कर जाने की सूचना प्राप्त हुई है. जिला कंट्रोल रूम 24 घंटे बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रख रही है.
24 घंटे बाद खाड़ी में फिर डेवलप होगा लो प्रेशर
पटना : पिछले एक सप्ताह से बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बे ऑफ बंगाल में फंसा हुआ था, जो शुक्रवार को मध्य प्रदेश की ओर शिफ्ट हो गया है. इस कारण तेज बारिश नहीं हुई हैं. लेकिन, बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र डेवलप होने लगा है, जो अगले 24 घंटे में पूर्ण रूप से मजबूत हो जायेगा.
डूबने से टेंपो चालक और बच्चे की मौत
पटना. बुद्धा कॉलोनी थाने के पहलवान घाट पर गुरुवार की रात स्नान कर रहे टेंपो चालक सूरज कुमार की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं, फतुहा प्रखंड के गढोचक में बाढ़ के पानी में नौ वर्षीय बच्चा डूब गया, जिसकी पहचान लाला राय के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई.
लाल झंडे वाली नावों पर मुफ्त में आवागमन
पटना. नाव की पहचान नहीं होने से लोगों को सरकारी व निजी नाव में अंतर करना मुश्किल हो रहा है. सरकार से पैसा लेने वाले नाविक भी लोगों से भी शुल्क ले रहे हैं. शुक्रवार को जिला प्रशासन को नकटा दियारा के लोगों ने शिकायत की. इसके बाद सभी सरकारी नाव पर लाल झंडा लगाने का आदेश दिया गया है. लोगों को कहा गया है कि लाल झंडा लगा नाव सरकारी है. इसलिए पैसा नहीं दें.
कजी बिगहा गांव के झरहा खांधा का तटबंध टूटा
दनियावां : प्रखंड के विभिन्न भागों में बहनेवाली नदियों में आये उफान से प्रखंड के काजी बिगहा के झरहा खंधा का तटबंध महतमाईन नदी की तेज धरा से टूट गया, जिससे सैकड़ों बीघा में लगी धान की फसल डूब गयी है. वहीं धनरूआ के तीन पंचायतों के कई गांव प्रभावित हो गये हैं. खेत में लगी धान की फसल डूब गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें