Advertisement
हाइकोर्ट ने अवर शिक्षा सेवा के 478 कर्मियों का रद्द किया तबादला
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने अवर शिक्षा सेवा के 478 कर्मियों का तबादला रद्द कर दिया है. जस्टिस एके त्रिपाठी की कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में नंदिनी कुमारी एवं अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. कोर्ट ने सरकार को छह सप्ताह में पूरी समीक्षा के बाद दोबारा आदेश […]
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने अवर शिक्षा सेवा के 478 कर्मियों का तबादला रद्द कर दिया है. जस्टिस एके त्रिपाठी की कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में नंदिनी कुमारी एवं अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. कोर्ट ने सरकार को छह सप्ताह में पूरी समीक्षा के बाद दोबारा आदेश जारी करने को कहा है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शिक्षा विभाग के कामकाज पर तल्ख टिप्पणी भी की. कोर्ट ने कहा कि तबादला और पोस्टिंग जैसी छोटी चीजों पर भी कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. यह साबित करता है कि सब कुछ ठीक नहीं हो रहा. वकील ने कोर्ट को बताया कि तबादला आदेश में कई प्रकार की गड़बड़ियां थीं. कई मृत लोगों के नाम भी सूची में थे. कई शिक्षकों को दोबारा तबादला कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement