पटना : बिहार सरकार बहुत जल्द नौ हजार कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. शिक्षा विभाग बिहार के सभी विवि में नयी नियुक्ति करेगी. विवि में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति से पहले आरक्षण के रोस्टर को क्लियर कराया जायेगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिये तैयारी की जा रही है. बहुत जल्द नौ हजार पदों पर सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी. सरकार में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि वर्तमान में 3465 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. यह प्रक्रिया 2013 की रिक्ति के आधार पर की जानी थी. अब सरकार 2016 में वर्तमान रिक्तियों के आधार पर सभी को एक साथ लेते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी. इसमें मार्च 2013 में रोकी गयी अनुसूचित जाति-जनजाति के 25 प्रतिशत पद को भी शामिल किया जायेगा.
बीपीएससी के जरिये होगी बहाली
जानकारी के मुताबिक नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से या फिर पुरानी व्यवस्था के तहत संस्थाओं के माध्यम से किया जायेगा. बिहार सरकार का शिक्षा विभाग बहुत जल्द इस पर अपना निर्णय लेगा. शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को यह निर्देश जारी किया है कि वे रोस्टर क्लीयरेंस करने के साथ रिक्त पदों की जानकारी भी शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायें. साथ ही विवि में अनुसूचित जाति और जनजाति की रिक्तियों का विवरण भी उपलब्ध कराएं.
यूजीसी के दिशा निर्देश पर होगी नियुक्ति
शिक्षा मंत्री ने मीडिया को साफ कहा है कि सभी नियुक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों पर की जाएगी. हाल में बिहार सरकार ने सूबे में होने वाले सहायक प्रोफेसर की बहाली को रद्द कर दिया था. अब विभाग पूरी तैयारी के साथ नये सिरे से बहाली करने पर विचार कर रहा है.