Advertisement
तिरंगा यात्रा से जोश : मंत्री
पटना : आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर भाजपा की ओर से बुधवार को महानगर इकाई के द्वारा तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से निकाला गया. शहीद स्मारक से केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि यह शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों […]
पटना : आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर भाजपा की ओर से बुधवार को महानगर इकाई के द्वारा तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से निकाला गया. शहीद स्मारक से केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि यह शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की याद में देश के लिए निकाला गया है.
इससे युवाओं में नये आशा का संचार हुआ है. तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर राममनोहर राय सेमिनरी तक गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, अरुण कुमार सिन्हा, डाॅ संजीव चौरसिया, नितिन नवीन मौजूद थे. इसके पहले केंद्रीय मंत्री स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त के घर जक्कनपुर जाकर उनकी पुत्री भारती बागची से मिले और स्व दत्त को श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement