Advertisement
25 को जन्माष्टमी, 151 चांदी कलशों से होगा अभिषेक
इस्कॉन लंदन से महाविष्णु स्वामी जी करेंगे भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक पटना : नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… . भगवान श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव भले 25 अगस्त को हो, लेकिन भगवान का झूला महोत्सव 18 अगस्त से शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण का इंतजार हर दिन भक्तों द्वारा किया […]
इस्कॉन लंदन से महाविष्णु स्वामी जी करेंगे भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक
पटना : नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… . भगवान श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव भले 25 अगस्त को हो, लेकिन भगवान का झूला महोत्सव 18 अगस्त से शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण का इंतजार हर दिन भक्तों द्वारा किया जाने लगेगा. दो दिवसीय भगवान श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव को लेकर सबसे बड़ा कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 25 अगस्त की शाम शुरू होगा.
भगवान के आगमन से पूर्व भजन, श्रीकृष्ण लीला आदि का आयोजन किया जायेगा. भगवान के जन्म के बाद आरती और भगवान को 151 चांदी कलश एवं सहस्त्र तीर्थ जल से भगवान का महाभिषेक किया जायेगा. इस बात की जानकारी इस्काॅन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास जी ने दी. उन्होंने कहा कि हर साल 108 कलश से भगवान का अभिषेक किया जाता था, लेकिन इस बार 151 कलश से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म महोत्सव मनाया जायेगा.
असीम बंधु प्रस्तुत करेंगे श्रीकृष्ण लीला : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण लीला का आयोजन किया जायेगा.इसके लिए कोलकाता से असीम बंधु अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं इस मौके पर इस बार विशेष अतिथि के रूप में लंदन इस्काॅन से महाविष्णु स्वामीजी महाराज मौजूद रहेंगे. इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास जी ने बताया कि इस्कॉन भक्तों द्वारा संकीर्तन किया जायेगा. वहीं असीम बंधुओं द्वारा श्रीकृष्ण लीला की नाट्य प्रस्तुति 9 बजे से 12 बजे तक की जायेगी.
दो दिनों तक मनाया जायेगा उत्सव : इस्कॉन मंदिर द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव दो दिनों का होगा. 25 अगस्त को जहां भगवान का जन्म महोत्सव होगा. वहीं 26 अगस्त को प्रभुपाद जी महाराज का आविर्भाव महोत्सव मनाया जायेगा. 26 अगस्त को मंदिर प्रांगण में ही आयोजन होगा
सुबह आरती, कीर्तन एवं अभिषेक किया जायेगा. 2017 का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस्काॅन मंदिर प्रांगण में : इस्काॅन मंदिर दिसंबर तक मंदिर 75 फीसदी तैयार हो जायेगा. इसके बाद मंदिर के उद्घाटन की तिथि घोषित की जायेगी. अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास जी ने बताया कि 2017 का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंदिर प्रांगण में आयोजित की जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement