Advertisement
नॉर्थ-साउथ बिहार में 24 घंटे का अलर्ट
पटना. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को कमजोर हो गया. लेकिन, मौसम विज्ञान केंद्र ने नाॅर्थ-साउथ बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसको लेकर 24 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया सहित कई जिलों में अचानक मौसम बदलने […]
पटना. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को कमजोर हो गया. लेकिन, मौसम विज्ञान केंद्र ने नाॅर्थ-साउथ बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है.
इसको लेकर 24 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया सहित कई जिलों में अचानक मौसम बदलने की उम्मीद है. इससे कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. क्योंकि, बिहार में होने वाली बारिश से बे ऑफ बंगाल पर बना कम दबाव का क्षेत्र और कमजोर हो जायेगा. मौसम के बदलाव का असर पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में बादल बनने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है.
बुधवार को भी लोग दिनभर ऊमस भरी गरमी से परेशान रहे. दोपहर में कुछ देर के लिए बादल भी आये और कुछ एक जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश भी हुई, लेकिन इसका असर पूरे पटना में देखने को नहीं मिला. राजेंद्र नगर से पटना सिटी के आगे तक बारिश हुई, जबकि दानापुर के पीछे तक बारिश ट्रेस की गयी है.
डूबने से किशोर की मौत
फतुहा. प्रखंड के अब्दालपुर गांव में किशोर की बाढ़ की पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उपेंद्र प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र मंगल कुमार बुधवार को गांव में आये बाढ़ की पानी में भैंस धोने के क्रम में पानी की गहराई में चला गया, जिससे डूब कर उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने खोजबीन के बाद शव को बरामद कर लिए.
बिंद टोली में बढ़ा पानी
पटना. गंगा का जलस्तर डेंजर जोन से ऊपर बहने लगा है. ऐसे में बिंद टोली में फिर से पानी बढ़ गया है. दीघा के आसपास गंगा तटों पर रहने वालों लोगों और दीघा घाट से पानापुर जाने वाले लोग जो नाव का सहारा लेते हैं, बुधवार को उनकी परेशानी बढ़ गयी. बिंद टोली में राहत सामग्रियों का वितरण कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement