28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9000 से अधिक बहाल होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर

मार्च, 2016 तक की रिक्तियों पर नियुक्ति पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में 31 मार्च, 2016 तक असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर एक साथ नियुक्ति होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. सभी विश्वविद्यालयों से भी मार्च, 2016 तक की रिक्तियां मांगी गयी हैं. इस आधार पर नौ हजार […]

मार्च, 2016 तक की रिक्तियों पर नियुक्ति
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में 31 मार्च, 2016 तक असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर एक साथ नियुक्ति होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. सभी विश्वविद्यालयों से भी मार्च, 2016 तक की रिक्तियां मांगी गयी हैं. इस आधार पर नौ हजार से अिधक असिस्टेंट प्रोफेसर एक साथ नियुक्त हो सकेंगे.
यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी विश्वविद्यालय रोस्टर क्लियर करा के रिक्तियां दें, ताकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कोटि में भी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हो सके. इसके लिए विश्वविद्यालयों को एक महीने का समय दिया गया है. शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया मार्च, 2013 की रिक्तियों के आधार पर चल रही थी.
स्वीकृत 3447 में से 3364 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकी थी. उस समय रोस्टर क्लियर नहीं होने के कारण 25% पद (करीब 1149 पद) बैकलॉग के लिए रखे गये थे, जिन पर अब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. इसलिए सभी विश्वविद्यालयों को एक महीने के अंदर रोस्टर क्लियर करने का निर्देश दिया गया है.
बची पुरानी रिक्तियां, बैकलॉग में रखे गये पद और अप्रैल, 2013 से मार्च, 2016 तक की रिक्तियों को मिला कर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. यह नियुक्ति यूसीजी की मई, 2016 में आयी गाइडलाइन के आधार पर ही होगी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह नियुक्ति बीपीएससी के जरिये या फिर विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन कर की जाये, इस पर राज्य सरकार अंतिम निर्णय लेगी.
जिनका हो चुका इंटरव्यू आयेगा रिजल्ट, होंगे बहाल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3364 पदों पर चली असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में जिन-जिन विषयों में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हो चुका है, उनका रिजल्ट जारी होगा और वे नियुक्त भी किये जायेंगे. उन्हें कोई समस्या नहीं होगी.
इसके बाद भी इन विषयों की रिक्तियां खाली रह जाती हैं और नयी नियुक्ति प्रक्रिया में जो भी वैकेंसी आयेगी, उन पर बहाली होगी. मैथिली के 53 में से 49 पदों पर ही रिजल्ट आया था. वहीं, अंगरेजी के 239 में से करीब 169 का ही रिजल्ट आया है. अंगरेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान व अर्थशास्त्र विषय का इंटरव्यू हो चुका है. इसके अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की बहाली हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें