Advertisement
स्मार्ट सिटी का प्रोपोजल तीन कैंपेन के बाद होगा फाइनल
पीआर कैंपेन के लिए दो कंपनियों में टाइ हुई निविदा, अब लॉटरी सिस्टम से होगा फाइनल पटना : अगले दो से तीन पीअार कैंपेन के बाद नगर निगम का स्मार्ट सिटी के लिए प्रोपोजल फाइनल होगा. अब तक बीते दो रविवार को दो कैंपेनिंग नगर निगम कर चुकी है अौर दो कैंपेनिंग और की जानी […]
पीआर कैंपेन के लिए दो कंपनियों में टाइ हुई निविदा, अब लॉटरी सिस्टम से होगा फाइनल
पटना : अगले दो से तीन पीअार कैंपेन के बाद नगर निगम का स्मार्ट सिटी के लिए प्रोपोजल फाइनल होगा. अब तक बीते दो रविवार को दो कैंपेनिंग नगर निगम कर चुकी है अौर दो कैंपेनिंग और की जानी है.
स्मार्ट सिटी के प्रभारी व बीआरजेपी के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि नगर निगम को स्मार्ट सिटी में दो प्रमुख मुद्दों पर काम करना है. पहला एरिया बेस मैनेजमेंट. इसमें तीन प्रमुख पांच सौ एकड़ में रैट्रो फीटिंग, पचास एकड़ में रिडेवलपमेंट या 250 एकड़ में ग्रीन एरिया बेस मैनेजमेंट में से किसी एक प्रोजेक्ट को फाइनल कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद पैन सिटी में कुल छह ग्रुप में से दो मुद्दों को फाइनल किया जायेगा.
क्लोज ग्रुप इंटरेक्शन अगला पीआर प्रोग्राम
शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि अगला प्रोग्राम क्लोज ग्रुप इंटरेक्शन का होगा. इसमें एक ही फिल्ड से जुड़े लोग अपनी राय देंगे. उन्होंने बताया कि अकादमिक या मीडिया से जुड़े लोग हो सकते हैं. इनकी राय के बाद निगम किसी एक मुद्दे पर आयेगा. पीआर कैंपेन के लिए दो कंपनियां फाइनल हुई थीं. दोनों में टाइ हो गया. अब बुधवार को लॉटरी या अन्य किसी माध्यम से एक कंपनी का चयन होगा.
पार्षदों का विरोध
वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू ने बताया कि नगर निगम स्मार्ट सिटी की पीआर कैंपेनिंग में स्थानीय पार्षदों को शामिल नहीं कर रही है. इससे निगम के पास आम जनता की राय कैसे पहुंचेगी. पहले भी कई योजना बगैर पार्षदों के राय से शुरू होने के कारण फेल हो चुकी है. उन्होंने नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री को पत्र दे कर अपना विरोध दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement