पटना : बिहार में पटना स्थित पारस अस्पताल प्रबंधन पर एक गंभीर आरोप सामने आया है. एक युवती का दावा है कि उसकी मां का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद भी उसे आइसीयू में इलाज के नाम पर रखा गया.यह सबकुछ भारी-भरकम बिल बनाने के लिए किया गया है. युवती को जानकारी तब हुई जब वह आइसीयू में गयी. उसने देखा कि मॉनीटर पर पल्स और हर्ट बिट जीरो दिखा रहा था. युवती को देखकर वहां मौजूद डॉक्टर वह अस्पताल कर्मी हड़बड़ा गये और उसे बाहर जाने के लिए कहने लगे. जबकि वह मोबाइल से वीडियो बनाने लगी. इस दौरान वहां हंगामा हुआ. मृतका की भतीजी के तरफ से शास्त्रीनगर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
पारस अस्पताल में मौत के बाद भी जारी रखा इलाज, पढ़ें…पूरा मामला
पटना : बिहार में पटना स्थित पारस अस्पताल प्रबंधन पर एक गंभीर आरोप सामने आया है. एक युवती का दावा है कि उसकी मां का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद भी उसे आइसीयू में इलाज के नाम पर रखा गया.यह सबकुछ भारी-भरकम बिल बनाने के लिए किया गया है. युवती को जानकारी […]
दरअसल सीतामढ़ी जिले की सिमरा की रहने वाली शील देवी (62) को 6 अगस्त को पटना के पारस अस्पताल में भरती कराया गया था. इसके बाद 14 अगस्त को उसे आइसीयू में सिफ्ट कर दिया गया. तब से परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा था. डॉक्टरों का कहना था कि हालत बहुत गंभीर है.
लेकिन पूरे तीन दिन जब मरीज से भेंट नहीं हुआ तो परिजन सशंकित हो गये. इस पर महिला की बेटी आइसीयू में चली गयी. उसका दावा है कि जब वह आइसीयू में पहुंची तो उसकी मां बेड पर मृत पड़ी थी. मॉनीटर पर हॉर्ट बीट जीराे दिखा रहा था. लेकिन जब डॉक्टर ने उसे वीडियाे बनाते देखा तो उसे रोकने को प्रयास किया. वहीं दिखावे के रुप में एक वार्ड ब्वाॅय महिला के शरीर को जोर-जोर से प्रेशर देने लगा. लेकिन महिला मृत थी तो हार्ट बिट कैसे बता सकता है. इसको लेकर युवती ने हंगामा किया और शास्त्रीनगर थाने में आवेदन देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. थाने मामले की जांच कर रहा है.
पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में रात को डॉक्टर गायब रहते हैं. रविवार की देर रात एक महिला को इसी तरह की परेशानी से जूझना पड़ा. दरअसल स्टेशन रोड की रहने वाली उमा हबीबा नाम की एक महिला मरीज को चूहे ने काट लिया. मरीज के परिजन गार्डिनर रोड अस्पताल लेकर आये. लेकिन उनका इलाज नहीं हो पाया. हंगामा के बाद डॉक्टर आयीं और इलाज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement