Advertisement
प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने फहराया झंडा
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे. झंडोत्तोलन के दौरान सभी कर्मचारियों को निष्ठा व ईमानदारी से काम को पूरा करने को कहा. स्वतंत्रता दिवस पर अरुण सिन्हा […]
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे. झंडोत्तोलन के दौरान सभी कर्मचारियों को निष्ठा व ईमानदारी से काम को पूरा करने को कहा.
स्वतंत्रता दिवस पर अरुण सिन्हा ने किया झंडोत्तोलन : विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन किया और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. श्री सिन्हा ने कंकड़बाग ऑटो स्टैंड, हनुमाननगर पानी टंकी, कंकड़बाग इ-सेक्टर पार्क, बाजार समिति प्रांगण, रामकृष्ण कॉलोनी में झंडोत्तोलन किया.
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने दी तिरंगे को सलामी : सोमवार को शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में झंडोत्तोलन किया गया. पीएमसीएच में सुबह साढ़े आठ बजे झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा, अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद सहित कई डॉक्टरों ने तिरंगा फहराया. वहीं आइजीआइएमएस में डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास और डॉ मनीष मंडल सहित अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. मारवाड़ी चिकित्सा सेवा समिति ने झंडोत्तोलन के मौके पर स्मारिका विमोचन और सम्मान समारोह का आयोजन किया.
रेल कर्मचारी यूनियनों ने फहराया झंडा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के पटना जंकशन स्थित कार्यालय कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. यूनियन के महामंत्री शशिकांत पांडेय ने झंडा फहराने के बाद कहा कि रेलवे का कार्य सुचारु रूप से चलाने के लिए मेहनत और ईमानदारी के साथ साथ एकता व अखंडता को मजबूत रखना होगा. वहीं, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के पटना जंकशन स्थित कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मो जफर अहसन ने झंडाेत्तोलन किया.
संस्थानों में किया गया झंडोत्तोलन : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, जिला उपभोक्ता फोरम, पर्यावरण एवं वन प्रमंडल कार्यालय समेत विभिन्न संस्थानों में आजादी का जश्न मनाया गया. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह व सचिव एस चंद्रशेखर ने झंडोत्तोलन किया.
जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष निशा नाथ ओझा ने भी सभी कर्मचारियों के बीच झंडोत्तोलन किया. वहीं नयी दिशा, नारी शक्ति महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा महादलित टोला कोरियांवा पंचायत की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने फुलवारीशरीफ कार्यालय में झंडोत्तोलन किया.
पटना/फुलवारीशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ प्रखंड की चिलबिली पंचायत के चिलबिली महादलित टोला में कहा कि शराबबंदी से लोग खुश हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का कानून तालिबानी कानून नहीं है. महादलित टोले में 70 वर्षीय बृजनंदन रविदास के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि हम सब मिल कर इसको कामयाब करेंगे.
कानून भी अपनी भूमिका अदा करेगा. कोई किसी को जबरदस्ती नहीं पकड़ेगा. यह सब विचार मन में मत रखिए. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का मतलब शराब को बंद करना है. एक बार बंद तो बंद, जो भी शराब का व्यापार करेगा, इधर-उधर करेगा, उस पर कार्रवाई होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चिलबिली में नया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन व सामुदायिक भवन के निर्माण कराये जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने चिलबिली पंचायत में प्लस टू विद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है न्याय के साथ विकास.
हम सबको अधिकार संपन्न बनाना चाहते हैं, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा है उसका विकास करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि महादलित टोलों में झंडोत्तोलन का सिलसिला हमलोगों ने शुरू कराया था कि हर महादलित टोले में कोई -न -कोई बुजुर्ग महादलित के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा और इसका कितना प्रभाव पड़ा, यह जगजाहिर है.
जिस तबके को लोग पूछते नहीं थे, उपेक्षित करते थे, आज उनके हाथ से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब लोग शराबबंदी के समर्थक हैं और इसके पक्षधर हैं तथा इसको अच्छा मानते हैं. अपवादस्वरूप कुछ लोग इसमें मीन -मेक निकालते रहते हैं. चार महीने से ज्यादा समय से बिहार में शराबबंदी लागू है. आंख खोल कर कोई देख लें कि आज ग्रामीण अंचलों में क्या स्थिति है. पहले जहां माहौल तीखा रहता था, झगड़ा-झंझट, आपस में विवाद, शाम के बाद महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार होती थीं.
आज शाम के बाद चारों तरफ शांत माहौल है. शराबबंदी कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक अभियान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जनवरी 1928 में यंग इंडिया में लिखा था कि शराब बुराई नहीं बीमारी है और बीमार का इलाज तो हर हाल में तो करना ही चाहिए. इस अवसर पर विधान पार्षद संजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चंद्रा, आयुक्त आनंद किशोर, डीएम संजय अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, गोपाल सिंह, अरुण मांझी, वाल्मीकि सिंह, हुलेश मांझी, राज्य नागरिक पर्षद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिहार राज्य नि:शक्ता पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, परवरिश योजना एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को टोकन रूप में स्वीकृति पत्र प्रदान किया.मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध पर बेहतर कार्य करने के लिए धर्मेंद्र कुमार को माला पहना कर सम्मानित किया. इस अवसर पर चिलबिली पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने मुख्यमंत्री को पौधा देकर सम्मानित किया. समारोह को बृज नंदन रविदास, विधायक श्याम रजक, चिलबिली की मुखिया संगीता देवी, प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी व जिला पर्षद सदस्य कुमारी प्रतिभा ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement