Advertisement
ठनके की चपेट में आने से सात मजदूर जख्मी
पंडारक : थाना क्षेत्र के ममरखाबाद रेलवे हॉल्ट के निकट में मंगलवार कि शाम तेज बारिश के साथ एक पेड़ पर ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर किशोर समेत सात लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों व परिजनों ने घायलों में से पांच को उपचार हेतु पंडारक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया. घायलों में […]
पंडारक : थाना क्षेत्र के ममरखाबाद रेलवे हॉल्ट के निकट में मंगलवार कि शाम तेज बारिश के साथ एक पेड़ पर ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर किशोर समेत सात लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों व परिजनों ने घायलों में से पांच को उपचार हेतु पंडारक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया. घायलों में श्याम कुमार (12), राधा देवी (21), मुटुर देवी (27), नगीना पासवान (25) व भोला यादव (23) शामिल हैं.
घायलों में एक भोला यादव को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक अवस्था में बाढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में से दो नरेश मोची की 35 वर्षीया पत्नी मीणा देवी तथा योगी पासवान की 40 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी का उपचार निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है. सभी जख्मी ममरखाबाद के रहनेवाले हैं.
प्राप्त समाचार के अनुसार सभी खेत में काम कर रहे थे, इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गयी़ बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक खेत के किनारे लगे बरगद पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी बीच ठनका पेड़ के ऊपर गिरा, जिसकी चपेट में आने से सभी लोग जख्मी हो गये.
प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने इस हादसे में पांच लोगों के जख्मी होने की बात कही है. वहीं, राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद यादव ने कहा कि नौ लोग जख्मी हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement