22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी देश के लिए क्रांतिकारी कदम: विजेंद्र

पटना : प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विप में 122 वां संविधान संशोधन विधेयक पेश करते हुए कहा कि देश की जीएसटी एक क्रांतिकारी कदम है. इससे जहां कर मामले में पार्दशिता आयेगी, वहीं राज्य और केंद्र के बीच कर की हिस्सेदारी पार्दशिता आयेगी. पहली वार कर संग्रह के लिए नयी तकनीकी का प्रयोग […]

पटना : प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विप में 122 वां संविधान संशोधन विधेयक पेश करते हुए कहा कि देश की जीएसटी एक क्रांतिकारी कदम है. इससे जहां कर मामले में पार्दशिता आयेगी, वहीं राज्य और केंद्र के बीच कर की हिस्सेदारी पार्दशिता आयेगी. पहली वार कर संग्रह के लिए नयी तकनीकी का प्रयोग होगा. इससे कर की चोरी की संभावना नहीं होगी. इसे केंद्र सरकार का बड़ा कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी समय के अनुसार और वैश्विक व्यवस्था है. इसमें यदि कोई परेशानी होगी तो जीएसटी काउंसिल उसे दूर करेगा. उन्होंने कहा कि नयी व्यवस्था में हो सकता है कि टैक्स बढ़ सकता है.

इस तरह की अन्य समस्याओं को जीएसटी काउंसिल दूर करेगा. भाकपा के केदार नाथ पांडेय ने जीएसटी विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि हमें ध्यान रखना होगा कि उदारीकरण के बाद जीडीपी बढ़ी तो नौकरियों की संख्या में कमी आयी है. शिक्षा में उम्मीद के अनुसार सुधार नहीं हुआ है. उदारीकरण की नीति अपनाने के कारण अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ी है. अनाज की कीमतें बढ़ी है. कंप्यूटर के कारण रोजगार में कमी आयी है. यदि सब ठीक ही हैं तो किसान आत्म हत्या क्यों कर रहे हैं. विधेयक को राजद के सुबोध कुमार और कांग्रेस के दिलीप कुमार चौधरी ने भी समर्थन किया. इसके पूर्व विप सभापति अवधेश नारायण सिंह ने एक दिन के सत्र में शामिल सत्ता और विपक्ष के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जीएसटी राष्ट्रीय हित में है.

केंद्र व राज्य के बीच खत्म होगा अविश्वास : मोदी

पटना. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जीएसटी को लेकर केंद्र व राज्य के बीच जो अविश्वास का माहौल है वह खत्म होगा. केंद्र ने पांच साल तक नुकसान की भरपाई करने की बात कही है. असम के बाद बिहार दूसरा राज्य है जहां जीएसटी बिल सर्वसम्मत से पास हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे बढ़ कर मुख्यमंत्री ने इसे पास किया है. वे जीएसटी बिल पास होने के बाद विधान परिषद परिसर में बोल रहे थे. उन्होंनेे कहा कि जीएसटी से 17 की जगह दो कानून रह जायेंगे.

प्रेम कुमार बोले : विधानसभा में मंगलवार को जीएसटी विधेयक पर चर्चा के दौरान विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजादी के बाद से टैक्स रिफाॅर्म का काम किया है. सबको विश्वास में लेकर काम किया जा रहा है. असम पहला राज्य है जिसने इसे पारित किया है. उसके बाद बिहार में पारित हुआ.

नंदकिशोर बोले : वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि जीएसटी बिल पारित हो जाने के बाद बिहार की आर्थिक प्रगति का रास्ता खुलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार के अड़ियल रवैये के कारण 13–14 सालों से जीएसटी अटका पड़ा था. अब इसके पास होने से हर किसी को इससे फायदा होगा.

सर्वसम्मत से निर्णय लेना अच्छी परंपरा : राबड़ी

पटना. विधान परिषद पाेर्टिको में जीएसटी बिल के पास होने पर पूछे गये सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सर्वसम्मत से निर्णय लेना अच्छी परंपरा है. जीएसटी बिल सर्वसम्मत से पास हो गया. यह अच्छी बात है.

भाजपा को देर से आयी बुद्धि : अशोक चौधरी

पटना. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि जीएसटी बिल पहले यूपीए सरकार ने लायी थी. यूपीए सरकार का श्रेय भाजपा लेने का प्रयास कर रही है. खैर देर से ही भाजपा को सदबुद्धि आयी.

जीएसटी से कई राज्यों को होगा नुकसान : सत्यनारायण

पटना. जीएसटी से राज्यों को कई मोरचों पर नुकसान होगा. कुछ क्षेत्रों को लाभ भी मिलेगा. पार्टी अन्य मंचों पर इससे होने वाले नफा-नुकसान पर डिबेट जारी रखेगी.

जीएसटी को ले कर उक्त बातें मंगलवार को सीपीआइ के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहीं. उधर भाकपा-माले सचिव कुणाल ने कहा कि जीएसटी टैक्स आतंकवाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें