Advertisement
आज अंतिम सोमवारी पर प्रीति योग
पटना : सावन की अंतिम सोमवारी पर प्रीति योग बन रहा है. इस योग में जो भी मन में कामना कर भगवान शंकर को जलाभिषेक करेंगे. उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जायेगी. ज्योतिषों की मानें, तो अंतिम सोमवारी इस बार द्वादशी तिथि, पूर्वशा नक्षत्र के साथ प्रीति योग में है. इसे काफी शुभ माना जा […]
पटना : सावन की अंतिम सोमवारी पर प्रीति योग बन रहा है. इस योग में जो भी मन में कामना कर भगवान शंकर को जलाभिषेक करेंगे. उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जायेगी. ज्योतिषों की मानें, तो अंतिम सोमवारी इस बार द्वादशी तिथि, पूर्वशा नक्षत्र के साथ प्रीति योग में है.
इसे काफी शुभ माना जा रहा है. इस योग में जो भी भगवान शिव से मांगेंगे, वो पूरा हो जायेगा. इस बार सावन में चार ही सोमवार पड़ा है. अंतिम सोमवारी को लेकर सारे मंदिरों का सजा दिया गया है. मंदिरों के आसपास पूजन सामग्री भी मिल रही है.
अंतिम सोमवारी को महावीर मंदिर में 45 रुद्राभिषेक किया जायेगा. मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक शुरू हो जायेगा. शाम में भगवान शंकर का विशेष शृंगार किया जायेगा. इसके बाद भगवान की आरती और प्रसाद का वितरण किया जायेगा.18 अगस्त को रक्षाबंधन : अंतिम सोमवारी 15 अगस्त को है. वहीं, सावन 17 अगस्त को समाप्त हो जायेगा.
17 को पूर्णिमा है. लेकिन, पूर्णिमा के साथ ही भद्रा शुरू हो जायेगा. इस कारण इस बार रक्षाबंधन 18 अगस्त को है. पुजारी विनोदानंद झा ने बताया कि 17 अगस्त को दिन में 3.50 बजे से भद्रा शुरू हो जायेगा. यह भद्रा रात के 3.25 बजे तक रहेगा. 18 को दिन के 3.01 बजे तक पूर्णिमा रहेगा. चूंकि भद्रा में शुभ कार्य नहीं होता हैं. इस कारण 18 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement