Advertisement
दो और डॉक्टर किये जायेंगे सस्पेंड
पटना : पालीगंज के पीएचसी अस्पताल के कर्मियों व डॉक्टरों के जीपीएफ से हुए चार करोड़ रुपये घोटाले मामले में दो और डॉक्टर दोषी पाये गये हैं. एक डॉक्टर पालीगंज, तो दूसरा डॉक्टर दनियावां के हैं. ये दोनों डॉक्टर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते से निकाले गये चार करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाले में […]
पटना : पालीगंज के पीएचसी अस्पताल के कर्मियों व डॉक्टरों के जीपीएफ से हुए चार करोड़ रुपये घोटाले मामले में दो और डॉक्टर दोषी पाये गये हैं. एक डॉक्टर पालीगंज, तो दूसरा डॉक्टर दनियावां के हैं.
ये दोनों डॉक्टर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते से निकाले गये चार करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाले में शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनायी गयी टीम ने इन डॉक्टरों के नाम और काली करतूत विभाग को सौंप दिये हैं. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने इनको सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है. 15 अगस्त के बाद इन दोनों डॉक्टरों पर प्रधान सचिव के स्तर पर कार्रवाई का आदेश निर्गत कर दिया जायेगा.
जांच कर रहे अधिकारियों की मानें तो ये दोनों डॉक्टर दानापुर के उपकोषागार के कर्मचारियों से मिल कर इस घोटाले को अंजाम दिया है. ये दोनों डॉक्टर भविष्य निधि खाते से हुए घोटाले में मोटी रकम वसूल किये हैं. अधिकारियों की मानें तो मामले में अंजाम देने के एवज में इनको 10 लाख रुपये मिले हैं.
मालूम हो कि जीपीएफ घोटाले में अब तक दो डॉक्टर सस्पेंड किये जा चुके हैं. इसके अलावा एक ट्रेजरर को भी सस्पेंड किया जा चुका है. 10 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री की सहमति मिलने के बाद प्रधान सचिव डॉ चंद्रदीप कुमार और डॉ अर्जुन प्रसाद साहू को निलंबित किया गया था. वहीं ट्रेजरर का नाम सुमनकांत सिन्हा है. ऐसे में कुल चार डॉक्टर और एक कर्मचारी सस्पेंड होंगे.
क्या था मामला
2013 में पालीगंज व दनियावां पीएचसी के भविष्य निधि से अवैध तरीके से चार करोड़ 38 लाख रुपये निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया था. तब सिविल सर्जन के आदेश पर टीम का गठन किया गया और इसके बाद लगातार कार्रवाई हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
दो डॉक्टर व एक ट्रेजरर को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. जांच टीम ने दो और डॉक्टरों के नाम दिये हैं. हजारों कर्मचारियों का ध्यान देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने भी सहमति दे दी है. अब प्रधान सचिव चिह्नित दोनों डॉक्टरों को सस्पेंड करने का लेटर जारी करेंगे.
डॉ जीएस सिंह, सिविल सर्जन, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement