Advertisement
पूर्व सांसद अनवारूल हक का निधन, राजद में शोक
पटना : राजद के पूर्व सांसद अनवारुल हक का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और लगभग सप्ताह भर से उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से शिवहर, मोतिहारी व सीतामढ़ी के लोगों में शोक की लहर है. […]
पटना : राजद के पूर्व सांसद अनवारुल हक का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और लगभग सप्ताह भर से उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से शिवहर, मोतिहारी व सीतामढ़ी के लोगों में शोक की लहर है. पूर्व सांसद अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
सीएम और लालू-राबड़ी ने जताया शोक : पूर्व सांसद अनवारूल हक के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता थे. उनकी सामाजिक कार्यों में गहरी अभिरूचि थी. उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है.
पूर्व सांसद के निधन पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी गहरा शोक प्रकट किया है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद विधायक भोला यादव ने भी अनवारूल हक के निधन पर शोक प्रकट किया है. राजद नेताओं ने कहा कि अनवारूल हक के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है. वह जमीन से जुड़े हुए नेता थे.
संघर्ष पूर्ण जीवन रहा था: पूर्व सांसद का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा. उनका जन्म सात अक्तूबर 1944 को शिवहर के गड़हिया गांव में हुआ था. 1969 में पिता अब्दुल अजीज उर्फ भोला की मौत हो गयी.
फेरी लगाकर कपड़ा बेचने से जीवन के संघर्ष की शुरुअात करने वाले अनवारूल हक राजनीतिक नेताओं के संपर्क में आये. पंचायत से इन्होंने राजनीति शुरू की. 1980 में कांग्रेस की टिकट पर सीतामढ़ी के सोनबरसा विधान सभा से विजयी हुए. 1998 में जनता दल के टिकट पर शिवहर लोक सभा से आनंद मोहन को पराजित कर जीत दर्ज की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement