23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेक डाउन से ढाई घंटे ठप रही बिजली

पटना : गुरुवार की सुबह 7:45 बजे रामकृष्णा नगर पावर सब स्टेशन ब्रेक डाउन पर चला गया, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सुबह में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण दर्जनों इलाकों में पीने के पानी का संकट गहरा गया था लेकिन 10:15 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों ने […]

पटना : गुरुवार की सुबह 7:45 बजे रामकृष्णा नगर पावर सब स्टेशन ब्रेक डाउन पर चला गया, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सुबह में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण दर्जनों इलाकों में पीने के पानी का संकट गहरा गया था लेकिन 10:15 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों ने पीने का पानी संचित कर लिया.
पावर सब स्टेशन ब्रेक डाउन पर चले जाने के कारण पूर्वी-पश्चिम रामकृष्णा नगर, अशोक नगर का कुछ हिस्सा, रामलखन पथ, मीठापुर, सिपारा, चांदपुर बेला, डीवीसी चौक आदि इलाकों में रहने वाले 20 हजार आबादी परेशान रही. पेसू अभियंता ने बताया कि केबल में गड़बड़ी आने के कारण फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया. हालांकि सूचना मिलने के बाद से मरम्मत कार्य शुरू हो गया, जिससे दस बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. वहीं, पावर सबस्टेशन एनएमसीएच से जुड़े सुल्तानगंज फीडर की बिजली गुरुवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बंद कर मेंटेनेस कार्य कराया गया.
इधर, मीना बाजार सबस्टेशन से जुड़े पश्चिम दरवाजा फीडर की बिजली भी लगभग आठ घंटे तक बंद कर कार्य करायी गयी. हालांकि, विभाग की ओर से महज एक घंटा सुबह दस से 11 बजे तक सबस्टेशन के पांचों फीडरों की बिजली कटनी थी, लेकिन पश्चिम फीडर से जुड़े पश्चिम दरवाजा से लेकर एसडीओ कार्यालय तक लगभग आठ घंटे तक बिजली बंद रही. इधर, दानापुर में बुधवार की रात आनंद बाजार में बारिश में पेड़ गिरने से 11 हजार केवी के तार टूट कर गिरा . इससे नगर में करीब सात घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. पूरा नगर अंधेरे में डूब गया़
दर्जनों इलाकों में बाधित रहेगी बिजली
शुक्रवार को पेसू पश्चिम क्षेत्र के पांच फीडरों का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इसमें 33 केवीए के पेसू-तीन व शेरपुर के साथ-साथ 11 केवीए के दूरदर्शन, लोहिया पथ और ब्लॉक फीडर शामिल हैं. इन फीडरों से एक से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद किया जायेगा, जिससे आपूर्ति क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी. शुक्रवार को पावर सबस्टेशन गायघाट से जुड़े त्रिपोलिया फीडर की बिजली सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बंद कार्य कराया जायेगा.
बाधित क्षेत्र
12 से 1 बजे तक: अनिसाबाद, गर्दनीबाग, साधनापुरी, अलकापुरी, चितकोहरा, पंजाबी कॉलोनी, फुलवारी, पुलिस कॉलोनी
11 से 3 बजे तक: शेरपुर, मनेर, उसरी, शाहपुर
7 से 9 बजे तक: दूरदर्शन, फ्रेजर रोड
11 से 1 बजे तक: लोहिया पथ, नीति बाग
12 से 2 बजे तक: फुलवारी ब्लॉक, बिड़ला कॉलोनी, राष्ट्रीयगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें