23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण फैला रहे 25 जेनेरेटर हुए जब्त

पटना : राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले जेनेरेटर व 40 माइक्रोन से पतली पॉलीथिन के खिलाफ निगम प्रशासन अंचल स्तर पर अभियान चला रहा है. गुरुवार को नूतन राजधानी, बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल क्षेत्र से 22 प्रदूषण फैलाने वाले जेनेरेटर को जब्त किया गया. इसमें सबसे अधिक 10 जेनेरेटर को नूतन राजधानी अंचल से जब्त […]

पटना : राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले जेनेरेटर व 40 माइक्रोन से पतली पॉलीथिन के खिलाफ निगम प्रशासन अंचल स्तर पर अभियान चला रहा है. गुरुवार को नूतन राजधानी, बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल क्षेत्र से 22 प्रदूषण फैलाने वाले जेनेरेटर को जब्त किया गया. इसमें सबसे अधिक 10 जेनेरेटर को नूतन राजधानी अंचल से जब्त किया गया. इसके साथ ही 28 किलोग्राम पॉलीथिन भी जब्त की गयी.
बांकीपुर अंचल क्षेत्र के वैशाली गोलंबर से लेकर मैकडेवल गोलंबर तक व बाजार समिति रोड और दिनकर गोलंबर के आसपास अभियान चलाया गया. इसमें प्रदूषण फैला रहे सात जेनेरेटर के साथ-साथ 17 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गयी. इसके साथ दो हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. वहीं कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड रोड, न्यू बाइपास और कंकड़बाग मुख्य सड़क पर अभियान चलाया. पांच जेनेरेटर के साथ-साथ 11 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गयी.पॉलीथिन रखने वालों से एक हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया गया.
पटना सिटी : विरोध व तनातनी के बीच गुरुवार को भी ध्वनि प्रदूषण व धुआं देनेवाले जेनेरेटर संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत निगम ने तीन जेनेरेटरों को जब्त किया. टीम ने इस दरम्यान पॉलीथिन कारोबारियों के खिलाफ अभियान में 35 किलो पॉलीथिन जब्त किया.
गठित छापेमारी दल में राज्य नियंत्रण पर्षद के सहायक वैज्ञानिक पदाधिकारी जेके मंडल, दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, उद्योग विभाग के सुरेश प्रसाद, निगम सिटी अंचल के राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने झाऊगंज से अशोक कुमार अग्रवाल , पश्चिम दरवाजा से अनिल कुमार चंद्रवंशी व घघा गली से आलोक कुमार के जेनेरेटर को जब्त किया. हालांकि , इस दौरान निगम के ट्रैक्टर पर जब्त किये गये जेनेरेटर को रखा गया.
अभियान को लेकर जेनेरेटर संचालकों में अफरा-तफरी मच गयी थी. हालांकि पॉलीथिन के खिलाफ आरंभ हुए अभियान को लेकर मच्छरहट्टा मंडी में अधिकतर दुकानें बंद थीं. टीम ने गुलजारबाग में सत्येंद्र साव के यहां से 25 किलो व चौक पर ठेला से दस किलो पॉलीथिन बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें