27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचलों से डरना नहीं मुकाबला करना सीखें

लंफगों व मनचलों के डर से लड़कियां घर से निकलने में डरती हैं. जब यह शिकायत डीआइजी शालिन से छात्राओं ने की, तो उन्होंने उनसे कहा कि इनसे डरें नहीं, बल्कि उनका मुकाबला करें पुलिस आपके साथ है़ पटना सिटी : लंफगों व मनचलों के डर से लड़कियां घर से निकलने में डरती हैं सर. […]

लंफगों व मनचलों के डर से लड़कियां घर से निकलने में डरती हैं. जब यह शिकायत डीआइजी शालिन से छात्राओं ने की, तो उन्होंने उनसे कहा कि इनसे डरें नहीं, बल्कि उनका मुकाबला करें पुलिस आपके साथ है़
पटना सिटी : लंफगों व मनचलों के डर से लड़कियां घर से निकलने में डरती हैं सर. यह बात गुरुवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पटना सिटी में आयोजित पुलिस व छात्रा संवाद में आरती, रूपा व नेहा ने उठायी, तो डीआइजी शालिन बोले लंफगों से डरना नहीं, मुकाबला करना सीखें, ऐसे लोग विकृत मानसिकता के होते हैं.
ऐसे लोगों से डर कर राह बदलना नहीं, बल्कि मुकाबला करना सीखें, आप ऐसे लोगों की शिकायत मां-पिता, विद्यालय में शिक्षक व पुलिस से करें. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को उन अड्डों का भी पता बतायें, जहां लंफगें बैठते हैं. अगर पुलिस आपकी नहीं सुनती है, तो उच्चाधिकारियों से पुलिसकर्मी का नाम नोट कर शिकायत करें.
समाज में क्यों है दहेज का चलन
विद्यालय में नवम वर्ग की छात्रा प्रिया कुमारी ने सवाल उठाया कि समाज में बेटी की शादी करने पर क्यों दहेज देना पड़ता है. ऊंचे पद पर बैठक लोग अधिक दहेज की मांग करते हैं. डीआइजी ने छात्रा को कहा कि समाज में धीरे-धीरे दहेज प्रथा दूर करने का प्रयास हो रहा है. हम तो दहेज नहीं लिये. लड़कियां ऊंच शिक्षा पायेंगी, तो उनको शादी में दहेज नहीं देना पड़ेगा.
यह जरूरी है कि लड़कियों भी भी उच्च शिक्षा प्राप्त करनी होगी. डीआइजी ने छात्राओं को मौलिक अधिकार के बारे में भी बताया साथ ही जुर्म व छेड़खानी का विरोध करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय की प्राचार्या डॉ शगुफ्ता जबीं ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्राओं को सुरक्षा के प्रति मोरल सहयोग मिला है. साथ ही सुरक्षा भावना को लेकर आत्मविश्वास जागृत हुई है. कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सायली धूरत राम, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, थानाध्यक्ष ओम प्रकाश,शिक्षिका वंदना राय, नीलम सिंह, हर्षित कुमारी, शालिनी सिंह आदि उपस्थित थे.
अनजान को नहीं बनाएं फ्रेंड : डीआइजी शालिन उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय से निकलने के बाद बीएनआर ट्रेनिंग स्कूल गुलजारबाग पहुंचे, जहां पर छात्राओं के सवालों का जवाब देने के साथ डीआइजी ने दोहराया कि जुल्म को सहना आदत में नहीं बनायें, बल्कि मुकाबला करना सीखें. सुरक्षा आपका मौलिक अधिकार है, इसे जानें. आज सोशल मीडिया का जमाना है, बहुत सारी छात्राएं फेसबुक व व्हाट्सएप पर होंगी. ऐसे में अनजान व्यक्ति का फ्रेंड आग्रह नहीं स्वीकार करें. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत डाटा नहीं डालें.
कार्यक्रम में एसडीओ योगेंद्र सिंह, सिटी एसपी, डीएसपी व थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के साथ ट्रेनिंग स्कूल की प्राचार्या डॉ किरण शरण व हाइस्कूल प्राचार्या सुल्ताना खानम भी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें