बख्तियारपुर : नगर पंचायत क्षेत्र के हकिकतपुर गंगा घाट 12 वर्षीया किशोरी की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को हकिकतपुर निवासी उमेश पंडित की पुत्री पूजा कुमारी गंगा में स्नान करने गयी थी. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी, जिससे डूब कर उसकी मौत हो गयी. पुलिस- प्रशासन द्वारा शव ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
मनेर. थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव स्थित गंगा नदी के सोता के निकट गुरुवार की अहले सुबह शौच के लिए गये युवक का पैर फिसलने से नदी में डूब गया. वहीं डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, ग्रामीणों के बीच इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
बताया जाता है कि ब्यापुर, जीवराखन टोला गांव निवासी जनार्दन राय का 22 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार गुरुवार की अहले सुबह गंगा नदी के सोता के पास शौच के लिए गया था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में डूब गया. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस युवक के शव की तलाश में एसडीआरएफ के साथ जुटी है.