पटना: मिलर स्कूल में आइटीआइ परीक्षा के दौरान समय सारणी व व्यवस्था को लेकर मंगलवार की सुबह परीक्षार्थियों ने खूब हंगामा किया. इसकी सूचना स्कूल प्रबंधक ने पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने लायी. परीक्षार्थियों के मुताबिक मिलर स्कूल में मंगलवार को आइटीआइ परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से ही थी, लेकिन साढ़े दस बजे तक उन्हें पेपर व कॉपी नहीं दी गयी थी.
इसे लेकर परीक्षार्थी भड़क गये व स्कूल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. स्कूल प्रबंधक ने लोगों को समझा कर परीक्षा शुरू कराया. इसके बाद परीक्षा शुरू होते ही कुछ परीक्षार्थी नकल करने लगे. स्कूल प्रशासन ने नकल करते हुए दो परीक्षार्थियों को पकड़ कर निलंबित कर दिया. इससे परीक्षार्थी फिर उग्र हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों निलंबित परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया.