27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 जिलों में कम हुई बारिश 17 जिलों में सुखाड़ के हालात

समस्या. शुरू नहीं हुआ डीजल सब्सिडी का वितरण, मक्के की रोपनी 90 फीसदी जिलों में खेतों में लगी खरीफ फसल को बचाना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं किसान पटवन मद में डीजल सब्सिडी मिलने के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाये हुए हैं. पटना : राज्य के 25 जिलों में कम बारिश […]

समस्या. शुरू नहीं हुआ डीजल सब्सिडी का वितरण, मक्के की रोपनी 90 फीसदी
जिलों में खेतों में लगी खरीफ फसल को बचाना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं किसान पटवन मद में डीजल सब्सिडी मिलने के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाये हुए हैं.
पटना : राज्य के 25 जिलों में कम बारिश से धान की खेती संकट में है. 17 जिलों में तो सुखाड़ के हालात बन गये हैं. इन जिलों में खेतों में लगे खरीफ फसल को बचाना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं किसान पटवन मद में डीजल सब्सिडी मिलने के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाये हुए हैं. कम बारिश की वजह से अब तक धान की 20 प्रतिशत यानि सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रोपनी नहीं हो पायी है. कृषि विभाग इस साल 34 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य तय किया था, पर अब तक मात्र 26.92 लाख हेक्टेयर में ही धान की रोपनी हो सकी है, जबकि धान की रोपनी का समय बीत चुका है.
कुछ जिलों में देर से रोपनी शुरू हुई है, पर पानी की कमी के कारण किसान धान की रोपनी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. यही मक्के की फसल का भी है. अब तक आमतौर पर शतप्रतिशत मक्के की खेती पूरा हो जाता है, पर अब तक लक्ष्य के मात्र 90 प्रतिशत ही खेती हो सकी है. कृषि विभाग मक्के की खेती का लक्ष्य 4.75 लाख हेक्टेयर तय किया था.
अब तक मात्र 4.17 लाख हेक्टेयर में रोपनी हुई है. इससे उत्पादन में कमी आयेगी और खाद्यान्न संकट बढ़ेगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि राज्य के मात्र 13 जिले ही हैं जहां औसत के समान या इससे अधिक बारिश हुई है. जहां धान और मक्के की खेती लक्ष्य के अनुरूप हुआ है. सुखाड़ से निबटने के लिए डीजल सब्सिडी मद की राशि का उप आवंटन हो चुका है. यानी राशि बंटने के लिए प्रखंड स्तर तक बैंकों में उपलब्ध हो गया है. इससे किसानों को कुछ राहत मिलेगी.
विभागीय उप निदेशक (एग्रो प्लानिंग) अरुण कुमार ने कहा कि किसानों के लिए डीजल सब्सिडी वितरण के लिए किसानों से आवेदन लिये जा रहे हैं. जल्द ही इसका वितरण शुरू होगा. उन्होंने कहा कि कई जिलों में धान की रोपनी की जा रही है. देर से हो रही रोपनी में उपज कम होता है. किसानों को कम्युनिटी नर्सरी से भी धान की बिचड़ा मिल रहा है. ऐसे किसानों को डीजल सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
धान की रोपनी 79 फीसदी हुई
जिला वर्षा (%)
बेगूसराय – 27
भागलपुर -23
पूर्वी चंपारण -39
गया -32
जमुई -24
कटिहार -29
मुंगेर -58
मुजफ्फरपुर -36
जिला वर्षा (%)
नवादा -23
पटना -25
सहरसा -54
सारण -39
शिवहर -60
सीतामढ़ी -51
सीवान -29
वैशाली -32
जहां औसत से कम बारिश हुई
जिला वर्षा
शेखपुरा -13
मधुबनी -19
पूर्णिया -19
मधेपुरा -16
लखीसराय -19
जहानाबाद -8
भोजपुर -17
20 % रोपनी भी नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें