28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीज पर ली जायेगी चांदन तटबंध के सुदृढ़ीकरण के लिए भूमि

पटना : भागलपुर के चांदन तटबंध के सुदृढ़ीकरण और उच्चीकरण के लिए 19.99 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने के मोरचे पर मिली विफलता के बाद जल संसाधन विभाग ने अब उसे लीज पर लेने का निर्णय लिया है. विभाग ने भागलपुर के आठ गांवों के किसानों को अपनी-अपनी जमीन लीज पर देने के लिए नोटिस […]

पटना : भागलपुर के चांदन तटबंध के सुदृढ़ीकरण और उच्चीकरण के लिए 19.99 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने के मोरचे पर मिली विफलता के बाद जल संसाधन विभाग ने अब उसे लीज पर लेने का निर्णय लिया है.
विभाग ने भागलपुर के आठ गांवों के किसानों को अपनी-अपनी जमीन लीज पर देने के लिए नोटिस जारी किया है. लीज पर जमीन मिल गयी, तो चांदन तटबंध के सुदृढ़ीकरण और उच्चीकरण के काम की तमाम बाधायें दूर हो जायेगी. जल संसाधन विभाग पिछले छह माह से चांदन तटबंध के सुदृढ़ीकरण और उच्चीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण करने का प्रयास कर रहा था.
तीन-तीन बार विभाग ने इसके लिए सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया, किंतु कोई किसान अपनी जमीन का अधिग्रहण कराने को आगे नहीं आया. विभाग ने इस बाबत सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. नोटिस में स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि एक माह में आठ गांवों के किसानों ने अपनी-अपनी जमीन को ले कर कोई दावा-आपत्ति दायर न की, तो विभाग भूमि को स्वत: लीज पर लेने की कार्रवाई शुरू करेगा.
भागलपुर के फतेहपुर, दोवापुर, जमगांव, कोईली, हीराकित्ता, भरोखर, जगदीशपुर और फुलवरिया में किसानों की 19.99 एकड़ जमीन लीज पर ली जानी है. बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत चंदन तटबंध के सुदृढ़ीकरण और उच्चीकरण का काम होना था, किंतु भूमि अधिग्रहण न होने के कारण यह काम आज तक शुरू नहीं हो पाया.
चांदन तटबंध के सुदृढ़ीकरण, उच्चीकरण व 1.75 किमी की दूरी तक बीटी सेवा पथ के निर्माण के लिए विभाग ने 17 जनवरी को ही टेंडर निकाला था. यदि भूमि अधिग्रहण हो जाता, तो इस योजना का काम अब-तक शुरू हो जाता.
चांदन जलाशय से भागलपुर, बांका, मुंगेर व झारखंड के देवघर के कुछ प्रखंडों में रबी, खरीफ और गरमा आदि की सिंचाई होती है. बाढ़ के दौरान जलाशय का पानी तटबंध पार कर इलाकों में फैल जाता है. चांदन जलाशय के कार्यपालक अभियंता ने रवीन्द्र चौधरी ने बताया की विभाग ने लीज पर जमीन लेने की तैयारी पूरी कर ली है. भूमि लीज की दर वन विभाग तय करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें