Advertisement
हंगामेदार रही नपं की बैठक, हुए कई निर्णय
बैठक. मुख्य पार्षद का कार्यकाल पूरा, मांगा त्यागपत्र सदन में सदस्यों ने नगर पंचायत क्षेत्र में विभागीय स्तर पर कार्य कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. साथ ही मुख्य पार्षद से त्यागपत्र की मांग की. सदस्यों ने कहा कि समझौते के तहत मुख्य पार्षद का कार्यकाल पूरा हो गया. खुसरूपुर : नगर पंचायत बोर्ड […]
बैठक. मुख्य पार्षद का कार्यकाल पूरा, मांगा त्यागपत्र
सदन में सदस्यों ने नगर पंचायत क्षेत्र में विभागीय स्तर पर कार्य कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. साथ ही मुख्य पार्षद से त्यागपत्र की मांग की. सदस्यों ने कहा कि समझौते के तहत मुख्य पार्षद का कार्यकाल पूरा हो गया.
खुसरूपुर : नगर पंचायत बोर्ड की बुधवार को आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. नगर के शौचालय विहीन घरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराने, आवास योजना के तहत छत विहीन परिवारों को पक्का मकान बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया.
साथ ही नगर के महादलित टोले में एक सामुदायिक शौचालय बनाने की स्वीकृति दी गयी. कर वसूली को नगण्य बताते हुए नये सिरे से सर्वेक्षण कराने व होल्डिंग कायम करने का निर्णय लिया गया. बोर्ड ने व्यावसायिक भवनों व खाली जमीन को भी कर के दायरे में लाये जाने की सहमति दी है. नगर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए नये सिरे से कार्रवाई शुरू करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को अधिकृत किया गया.
सदन में सदस्यों ने नगर पंचायत क्षेत्र में विभागीय स्तर पर कार्य कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. साथ ही मुख्य पार्षद से त्यागपत्र की मांग की. सदस्यों ने कहा कि समझौता के तहत मुख्य पार्षद का कार्यकाल पूरा हो गया.
मुख्य पार्षद ने सदस्यों से कहा कि नगर में सभी कार्य विभागीय स्तर पर कराना उचित नहीं है. विभागीय कार्य पर उंगली उठायी जा रही है व कई आरटीआइ पहुंच गया है. सदस्यों के बढ़ते हंगामा को देख बैठक की कार्रवाई समाप्त कर दी गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अशोक कुमार व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल साहा ने किया. बैठक में नगर पंचायत के सभी पार्षद व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement